Mobikwik को मिली 1900 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI से मंजूरी

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी जिसके लिए उसे SEBI से मंजूरी मिल चुकी है।
Mobikwik को मिली 1900 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI से मंजूरी
Mobikwik को मिली 1900 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI से मंजूरी Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

Mobikwik IPO : इन दिनों मार्केट में IPO की बारिश सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी जिसके लिए उसे SEBI से मंजूरी मिल चुकी है।

SEBI से मिली मंजूरी :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतरे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब डिजिटल पेमेंट कंपनी Mobikwik ने भी अपना IPO लाने की जानकारी दी है। कंपनी ने ये भी बताया है कि, उसे देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी भी मिल गई है। बता दें, इस IPO से कंपनी का लक्ष्य 1,900 करोड़ रुपये की रकम जुटाने का है। कंपनी अपना IPO दिवाली से ठीक पहले लांच करने की योजना बना रही है।

जुलाई में जमा किया था DRHP :

खबरों की मानें तो, गुरुग्राम स्थित कंपनी Mobikwik ने अपने IPO के लिए SEBI के पास DRHP जुलाई में जमा कराए थे। Mobikwik ने IPO के लिए जमा कराए गए डॉक्युमेंट्स में बताया है कि, 'डिजिटल पेमेंट्स, ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से उसके बिजनेस को फायदा होगा। इस IPO के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल मौजूदा इनवेस्टर्स के द्वारा होगा।

गौरतलब है कि, Mobikwik ने पिछले महीने अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी से 2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था। जिसके लिए कंपनी की वैल्यू 70 करोड़ डॉलर लगी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com