फॉक्सवैगन के साथ आपूर्ति करार किए जाने की वजह से हुई यह बढ़ोतरी
INGLO इलेक्ट्रिक रेंज को फॉक्सवैगन के एमईबी व यूनिफाइड सेल्स से लैस करेगी
फॉक्सवैगन और महिंद्रा के बीच कई सालों तक आपूर्ति के लिए किया गया करार
राज एक्सप्रेस । देश के ऑटो दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज लगभग 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों के मूल्य में यह बढ़ोतरी एक सप्लाई एग्रीमेंट के चलते हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यह एग्रीमेंट इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले फॉक्सवैगन कंपोनेंट्स के लिए किया है। इस कारण M&M के शेयरों मे्ं तेजी देखने को मिली है। M&M के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 5.61 फीसदी की उछाल के साथ 1864.65 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
इस बीच बड़े स्तर पर की गई प्राफिट बुकिंग की वजह से इसके भाव थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अब भी इनकी स्थिति काफी मजबूत है। फिलहाल यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1853.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में सप्लाई एग्रीमेंट के बारे में जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार महिंद्रा अपने INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म की एक खास रेंज को फॉक्सवैगन के एमईबी और यूनिफाइड सेल्स से लैस करेगी। इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी की डील और टर्म शीट पर वर्ष 2022 में साइन किए गए थे।
यूनिफाईड सेल्स कांसेप्ट फॉक्सवैगन की बैट्री स्ट्रैटेजी का कोर एलीमेंट है। महिंद्रा और फॉक्सवैगन की सप्लाई डील कुछ वर्षों तक चलने वाली है। इस डील के तहत करीब 50 Gwh सप्लाई होगी। महिंद्रा की योजना दिसंबर 2024 से अपने इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म INGLO पर पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की है। एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि यूनिफाइड सेल कांसेप्ट का इस्तेमाल फॉक्सवैगन के अलावा अब महिंद्रा करने जा रही है।
इसका मतलब यह हुआ कि महिंद्रा यूनीफाइड सेल कांसेप्ट का इस्तेमाल करने वाली फॉक्सवैगन की पहली एक्सटर्नल पार्टनर बनने जा रही है। महिंद्रा ने कहा कि आने वाले सालों में यात्री कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों के इलेक्ट्रिफिकेशन में अच्छी तेजी दिख सकती है। फॉक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म और इसके कंपोनेंट्स का इस्तेमाल ग्रुप के ब्रांड्स फॉक्सवैगन, ऑडी, स्कोडा और सीट/कुप्रा में होता है। इसका इस्तेमाल फोर्ड भी करती है। अब महिंद्रा भी एक्सटर्नल पार्टनर के रूप में इसका इस्तेमाल करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।