Mitsubishi Electric
Mitsubishi ElectricSocial Media

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक शुरू करेगी तमिलनाडु में AC प्लांट, यहां होगा AC और कंप्रेसर का निर्माण

जापान की मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तमिलनाडु में AC-कंप्रेसर निर्माण के लिए AC प्लांट लगाने की योजना है। ये प्लांट चेन्नई के महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित होगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। वैसे तो आज भारत तेजी से तरक्की कर रहा है। हर दिन बड़े बड़े प्लांट्स-यूनिट्स भारत में सतहपति होती नज़र आरही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, जापान की मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक) तमिलनाडु में एयर-कंडीशनर और कंप्रेसर के निर्माण के लिए AC प्लांट लगाने की योजना तैयार कर रही है। इस प्लांट को चेन्नई के महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क (Mahindra's Industrial Park in Chennai) में स्थापित किया जाएगा।

तमिलनाडु में AC प्लांट शुरू करने की योजना :

दरअसल, आज देश में आत्म निर्भर भारत के तहत लगभग हर वस्तु का निर्माण होना शुर हो गया है। साथ ही जिन वस्तुओं की उपलब्धता अब तक भारत में नहीं हैं, उस पर सरकार विचार कर रही हैं। इसी योजना के तहत अब तमिलनाडु में AC प्लांट कि शुरुआत होने वाली हैं। यहां, एयर-कंडीशनर और कंप्रेसर का निर्माण किया जएगा। इसके लिए महिंद्रा इंडस्ट्रियल पार्क चेन्नई लिमिटेड (MIPCL), महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स लिमिटेड और जापान के सुमितोमो कॉर्पोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक) पर हस्ताक्षर कर एक डील साइन कर ली गई हैं।

52 एकड़ में में बनेगा नया प्लांट :

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट कि मानें तो मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक महिंद्रा द्वारा एयर-कंडीशनर और कंप्रेसर के निर्माण के लिए इस प्लांट को ओरिजिन में 52 एकड़ में स्थापित करेगी। इस प्लांट की शुरुआत होते ही यह भारत में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक का पहला एयर कंडीशनर और कंप्रेशर्स प्लांट बन जाएगा। यह प्लांट घरेलू बाजार में एयर कंडीशनर की मांग को पूरा करने में मदद करेगा। इस प्लांट की शुरुआत अक्टूबर 2025 तक होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी शुरुआत लगभग 222 मिलियन अमरीकी डालर के निवेश में कि जा रही है।

वार्षिक उत्पादन क्षमता :

खबर तो यह भी है कि, जब यह प्लांट पूरी तरह शुरू हो जाएगा तो, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक रूम एयर कंडीशनर की 300,000 यूनिट और कम्प्रेसर की 650,000 यूनिट वार्षिक उत्पादन क्षमता हासिल करने में सक्षम बनाने को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है। जिसकी संयंत्र गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर नई टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया जाएगा। इस मामले में औद्योगिक महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी राजाराम पई ने जानकारी देते हुए कहा,

"हम महिंद्रा (चेन्नई) द्वारा मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक का ओरिजिन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। यह उपलब्धि व्यवसायों को समृद्ध और सफल बनाने के लिए एक विश्व स्तरीय पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमारा रणनीतिक स्थान, हमारे मजबूत बुनियादी ढांचे और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हमें विनिर्माण उद्योग के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करता है। ओरिजिन बाय महिंद्रा में, हम अपने ग्राहकों को अद्वितीय सेवा उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए समर्पित हैं क्योंकि हम देश में विनिर्माण के वैश्विक मानकों को सुगम बनाकर भारत के 'मेक इन इंडिया' मिशन का मार्ग प्रशस्त करना जारी रखते हैं।"

राजाराम पई, मुख्य व्यवसाय अधिकारी

कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना :

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक काजुहिको तमुरा ने कहा, "हमने अपने बिक्री चैनलों का विस्तार करके और उच्च गुणवत्ता वाले, उच्च प्रदर्शन वाले उत्पादों की एक विस्तृत विविधता की आपूर्ति करने वाले एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में बाजार की स्थिति स्थापित करके एयर कंडीशनर व्यवसाय का विकास किया। नई विनिर्माण सुविधा से स्थिर उत्पाद आपूर्ति को मजबूती से समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि बढ़ती आबादी और बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण भारतीय बाजार लगातार बढ़ रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com