Microsoft India ने Coding सिखाने वाली कंपनी Whitehat Junior से की साझेदारी

IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी Microsoft India ने भी Coding सिखाने वाली कंपनी 'व्हाइटहैट जूनियर' (Whitehat Junior) के साथ साझेदारी कर ली है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने स्वयं दी है।
Microsoft India ने Coding सिखाने वाली कंपनी Whitehat Junior से की साझेदारी
Microsoft India ने Coding सिखाने वाली कंपनी Whitehat Junior से की साझेदारी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों ने अन्य दूसरी भारत की या विदेशी कंपनियों के साथ कई डील्स फ़ाइनल कर साझेदारी हासिल की है। पिछले साल के दौरान सबसे ज्यादा डील्स करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री रही थी। यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी 'माइक्रोसॉफ्ट इंडिया' (Microsoft India) ने भी Coding सिखाने वाली कंपनी 'व्हाइटहैट जूनियर' (Whitehat Junior) के साथ साझेदारी कर ली है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने स्वयं दी है।

कंपनी का बयान :

कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि, 'Whitehat Junior कंपनी कोडिंग, गणित और संगीत पर पाठ्यक्रमों के साथ वन-टू-वन ऑनलाइन सीखने का प्रमुख मंच है और अब Whitehat Junior अपने मंच पर छात्रों के लिए के लिए 'कोड विद माइनक्राफ्ट' कोर्स पेश करेगा। यह सहयोग भारत में लर्निंग के परिवेश में परिवर्तन लाने के माईक्रोसॉफ्ट एवं Whitehat Junior के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है। इसके तहत लर्नर्स को नई संभावनाएं प्रदान करने व शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। कोड विद माईनक्राफ्ट कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को माईनक्राफ्ट पर आधारित अत्यधिक विकसित पाठ्यक्रम की मदद से कोडिंग कॉन्सेप्ट्स में महारत पाने का अवसर मिलेगा।'

6 से 14 साल के छात्रों के लिए कई पैकेज उपलब्ध :

बताते चलें, इस साझेदारी के तहत MicroSoft, Whitehat एजुकेटर्स को माईनक्राफ्ट एजुकेशन एडिशन टीचर एकेडमी की विशेष कार्यशालाओं के माध्यम से अपस्किल करने में मदद करेगा। कोड विद माइनक्राफ्ट कोर्स 6 से 14 साल की उम्र के छात्रों के लिए कई पैकेजों में उपलब्ध है। सभी छात्र माइनक्राफ्ट पर गेम-आधारित लर्निंग के साथ शुरुआत करते हैं। जहां वे कमांड, सीक्वेंसेस, वेरिएबल, लूप और कण्डीशनल्स जैसे मूलभूत कोडिंग अवधारणाओं को सीखते हुए, माइनक्राफ्ट के एवर इवॉल्विंग वातावरण के भीतर अपने गेम हीरो, गेम वर्ल्ड और मल्टीप्लेयर गेम बना सकते हैं। जैसे-जैसे छात्र पाठ्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ते हैं, वे उन्नत कोडिंग अवधारणाओं और भाषाओं को सीखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com