लॉकडाउन से माइक्रोसॉफ्ट को हुआ फायदा

कंपनी को यह सफलता कंपनी के टीम चैट और ऑनलाइन मीटिंग ऐप के साथ ही Xbox गेमिंग सेवाओं में आई उछाल के कारण हासिल हुई।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीसरी तिमाही में दो साल का डिजिटल परिवर्तन होते देखा।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीसरी तिमाही में दो साल का डिजिटल परिवर्तन होते देखा।Social Media
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स

  • बिक्री-लाभ की उम्मीदों को MS ने दी पटखनी

  • MS बनी ऑल टाइम रिकॉर्ड गेमिंग एंगेजमेंट की गवाह

  • 2 माह में देखा 2 साल का डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन : नडेला

राज एक्सप्रेस। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीसरी तिमाही में ऑन एंड ऑफ कंसोल Xbox Live के लगभग 19 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ ऑल टाइम रिकॉर्ड गेमिंग एंगेजमेंट देखा।

Microsoft Teams का रिकॉर्ड :

Microsoft Teams के पास दैनिक 75 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जबकि जूम का आंकड़ा लगातार भ्रमित कर रहा है। Microsoft टीम्स काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी ने इससे जुड़े नवीनतम आंकड़े और टीम्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपयोग, झटपट मैसेजिंग और व्यवसायों के लिए सहयोगी टूल के बारे में जानकारी साझा की।

44 मिलियन डेली यूजर्स :

कंपनी के अनुसार अब इसे उपयोग करने वाले 44 मिलियन दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। Microsoft का कहना है कि यह केवल छह सप्ताह पहले के उपयोग के आंकड़ों के मुकाबले 70% की वृद्धि है। यह प्रगति ऐसे समय हुई है जब दुनिया भर में लाखों लोग COVID महामारी के कारण घर से काम कर रहे हैं और सहयोगियों के साथ जुड़े रहने इन टूल्स पर भरोसा कर रहे हैं।

एक दिन में 200 मिलियन मीटिंग :

वास्तव में, एक और बहुत ही दिलचस्प आंकड़ा है जिसे Microsoft ने साझा किया है। कंपनी के मुताबिक टीम्स प्लेटफॉर्म ने इस महीने 200 मिलियन मीटिंग प्रतिभागियों को एक ही दिन में देखा। इन आंकड़ों की पुष्टि खुद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने इन्वेस्टर्स कॉल के दौरान की।

नडेला के मुताबिक वीडियो मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप और टूल पहले से ज्यादा डिमांड में हैं। उनके मुताबिक “हमने इस महीने में एक ही दिन में 200 मिलियन से अधिक मीटिंग प्रतिभागियों को देखा, जिसमें 4.1 बिलियन से अधिक मीटिंग मिनट का उपयोग हुआ। टीम्स के पास अब 75 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। ये यूजर्स संचार और सहयोग के समृद्ध रूपों में प्लेटफॉर्म साझा कर रहे हैं। उनमें से दो तिहाई ने टीम्स के संग फाइलों को साझा किया है।

देखा डिजिटल बदलाव :

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बुधवार को एक अर्निंग कॉल में कहा कि जैसे कोविड-19 ने जीवन के प्रत्येक पहलू और कामकाज को प्रभावित किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीसरी तिमाही (जनवरी-मार्च अवधि) के केवल दो महीनों में दो साल का डिजिटल परिवर्तन होते देखा है।

पैंडेमिक नोवल कोरोना वायरस डिजीज के कारण कामकाज प्रभावित होने से दुनिया का रुझान ऑन लाइन गेमिंग ऑप्शंस पर होने के कारण माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बुधवार को वॉल स्ट्रीट की बिक्री और लाभ की उम्मीदों को पछाड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को यह सफलता कंपनी के टीम चैट और ऑनलाइन मीटिंग ऐप के साथ ही Xbox गेमिंग सेवाओं में आई उछाल के कारण हासिल हुई।

कस्टमर्स हित सर्वोपरि :

नडेला ने कहा कि; महत्वपूर्ण क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सुरक्षा के लिए रिमोट टीमवर्क और बिक्री एवं कस्टमर सर्विस से सीखते हुए हम कस्टमर्स हित में उनके साथ काम कर रहे हैं। ताकि ग्राहकों को व्यवसाय संचालन में मदद मिल सके।

जैसे-जैसे नए कार्य मानदंड विकसित होते हैं, संगठनों को भी एक व्यापक समाधान की आवश्यकता होती है। सहयोग और व्यापार प्रक्रिया में ऐसा आपसी संचार अति आवश्यक है जो सुरक्षा और गोपनीयता की नींव पर आधारित हो। सनद रहे Microsoft 365 पर्सनल और फैमिली के अब 39 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।

"मोटे तौर पर, हम Microsoft 365 के साथ संगठनों को गति देते देखना चाहते हैं। ऑफिस 365 में अभी 258 मिलियन सशुल्क स्थान हैं। संगठन के वर्चुअल डेस्कटॉप जारी करने और एप्लिकेशंस में सुरक्षित रिमोट वर्क के कारण विंडोज वर्चुअल डेस्कटॉप का उपयोग इस तिमाही में तीन गुना हुआ।"

सत्य नडेला, सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट

50 मिलियन डेवलपर :

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने कहा कि “विंडोज 10 की अब 1 बिलियन से अधिक मासिक सक्रिय डिवाइस हैं। इसमें साल-दर-साल (y-o-y) आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि हो रही है। साथ ही हम विंडोज 10 पीसी की भी बढ़ती मांग देख रहे हैं। छोटी स्क्रीन से लेकर बड़ी स्क्रीन और दोहरी स्क्रीन की मांग में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।"

नडेला ने कहा, एक दशक से अधिक समय से दूर दराज के डेवलपर्स Microsoft के स्वामित्व वाले ओपन सोर्स रिपॉजिटरी GitHub पर दुनिया के लिए सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रयासरत् हैं। 'आज हमारे पास GitHub पर 50 मिलियन डेवलपर हैं।'

बकौल नडेला कोविड-19 के प्रसार पर नज़र रखने से लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करने के लिए डेवलपर्स मिशन-क्रिटिकल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। साथ ही हम GitHub के कोर फीचर्स को किसी भी आकार की टीमों के लिए पहली बार मुफ्त सुविधाएं प्रदान करते हुए और भी अधिक डेवलपर्स को जोड़ने प्रयासरत हैं।

लिंक्डइन की भूमिका :

Microsoft के अनुसार नौकरियों के बदलते दौर के बीच वैश्विक कार्यबल के प्रत्येक सदस्य हेतु आर्थिक अवसर बनाने में लिंक्डइन की भूमिका पहले कभी अधिक तीव्र नहीं रही। नडेला के मुताबिक लिंक्डइन वह जगह है जहां 690 मिलियन से अधिक पेशेवर नए कौशल सीखने और नए अवसर खोजने कनेक्ट होते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर तीसरी तिमाही में पेशवरों का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।

मार्च में लिंक्डइन लर्निंग पर पेशेवरों ने लगभग चार मिलियन घंटे कंटेंट्स खंगाले। इसमें महीने-दर-महीने लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। आपको ज्ञात हो लिंक्डइन लाइव के साथ लोग और संगठन वास्तविक समय में अपने नेटवर्क पर वीडियो सामग्री प्रसारित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फरवरी से स्ट्रीम्स में 158 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

ऑल-टाइम रिकॉर्ड गेमिंग :

Microsoft ने अपनी तीसरी तिमाही में Xbox Live के लगभग 19 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ ऑल-टाइम रिकॉर्ड गेमिंग एंगेजमेंट देखा, जिसका नेतृत्व ऑन और ऑफ-कंसोल ने किया। Xbox गेम पास के 10 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं और कंपनी इन-गेम कंटेंट और सर्विस का बढ़ा हुआ मुद्रीकरण देख रही है।

कंपनी के प्रोजेक्ट xCloud गैमिंग सर्विस का 7 देशों में विस्तार का लक्ष्य गति पर है। माइक्रोसॉफ्ट की योजनाओं को देखते हुए आगामी सप्ताहों में 8 नई लॉन्चिंग भी देखने को मिल सकती हैं।

अब जबकि Microsoft परिणामों ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद कुछ विश्लेषकों का यह भी मानना है कि कंपनी ने उन कुछ अवसरों को गंवा दिया जहां मांग बहुत ज्यादा है। सकारात्मक स्थितियों में कंपनी अपनी सफलता में 15 से 20 फीसदी और इजाफा कर सकती थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com