दिल्ली। देश में फ़िलहाल कोरोना के चलते कई सेवाओं के साथ ही दिल्ली मेट्रो भी अभी तक ठप्प पड़ी हुई हैं। परंतु अब मेट्रो यात्रियों का इंताजर खत्म हुआ। क्योंकि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों को शुरू करने को लेकर मेट्रो रेल निगमों के प्रबंध निदेशकों से हो रही बातचीत अब पूरी हो चुकी है। इस बातचीत पूरी होने से DMRC ने मेट्रो में सफर करने वालों को खुशखबरी दी है।
उपराज्यपाल की मंजूरी :
दरअसल, दिल्ली में लम्बे समय तक लॉकडाउन रहने के बाद अब कई छूट मिलना शुरू हो चुकी है। इसी के चलते, देश में ‘अनलॉक 4.0’ के साथ ही 1 सितंबर से कई नियमों और शर्तो के साथ मेट्रों ट्रेन की भी शुरुआत होनी थी परंतु इसके लिए मंजूरी मिलनक बाकि था। जो कि, अब मिल गई है। जी हां, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा अब मेट्रो के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के बाद दिल्ली में 7 सिंतबर से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें, संचालन शुरू करने के लिए मेट्रो रेल निगमों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक की गई थी।
7 सिंतबर से चलेगी मेट्रो :
दरअसल, देश में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी सेवाएं बंद व उद्योग धंधे चौपट पड़े हैं, लेकिन इस बार के ‘अनलॉक 4.0’ में कुछ राहत मिलने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलीं लोगों की आमदनी अपनी पटरी पर लौटी परंतु राजधानी में मेट्रों से सफर करने वालों को अभी तक काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए राजधानी में मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा हरी झंडी दे दी गई है। 7 सितंबर से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को आसानी होगी। खबरों की मानें तो, विभिन्न चरणों में अलग-अलग लाइनों पर मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी।
पूरे 5 महीने बाद चलेगी दिल्ली मेट्रो :
दिल्ली में आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पूरे 5 महीने कुछ दिन बाद दिल्ली में मेट्रो (DMRC) की शुरुआत करने पर विचार किया है। केंद्र सरकार द्वारा मेट्रो सेवाओं का संचालन रोकने के आदेश के बाद से 22 मार्च से ही दिल्ली में मेट्रो ट्रेने ठप्प पड़ी थीं। खबरों के अनुसार अब मेट्रो शुरू करने के लिए कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा और फिलहाल टोकन सिस्टम बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली में फिलहाल 50% की क्षमता के साथ ही मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।