महिला सुरक्षा के लिए Meta ने लांच किया नया टूल, फोटो के खिलाफ ले सकेंगी एक्शन

महिलाओं की फोटोज को लेकर उन्हें ट्रोल करने जैसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए 'मेटा' (Meta) एक नया टूल या कहें फीचर लेकर आया है। जो महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पेश किया गया है।
महिला सुरक्षा के लिए Meta ने लांच किया नया टूल
महिला सुरक्षा के लिए Meta ने लांच किया नया टूलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आज जहां देश में महिलाएं किसी भी फील्ड में पुरुषों से पीछे नहीं है। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो महिलाओं का शोषण करते हैं उन्हें खिलवाड़ की चीज समझते हैं। उन्हें मनोरंजन का साधन समझ कर उनके फोटोज का गलत इस्तेमाल करते हैं, महिलाओं के फोटोज को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। इन सब तरह की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए 'मेटा' (Meta) एक नया टूल लेकर आया है। जो महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पेश किया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया टूल :

दरअसल, कोई भी ऐप अपने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए एक से एक फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ती ही रहती है। इसी कड़ी में Meta ने महिलाओं की सुरक्षा या उनकी फोटोज का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके इस बात को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचरपेश किया है। इस फीचर के द्वारा कोई भी Facebook और Instagram पर महिलाओं की गलत फोटो डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। बता दें, Meta ने यह फीचर ट्वीटर (Twitter) की तर्ज पर पेश किया है। Twitter पर यह नया टूल पहले से मौजूद है। बता दें, यह नया टूल महिलाओं की ऑनलाइन होने वाली ट्रोलिंग से निपटने के लिए पावरफुल उपाय माना जा सकता है।

क्या करेगा यह टूल :

जानकारी के लिए बता दें, इस नए टोल की मदद से कोई भी महिला बिना अपनी पहचान उजागर किए उन्हें उनकी फोटोज को लेकर ट्रोल करने ट्रोलर्स के खिलाफ शिकायत कर सकेगी। इतना ही नहीं वह बिना अनुमति के सेक्सुअल फोटो की शेयरिंग के खिलाफ फ्लैग रेज कर सकेगी। इस तरह ऑटोमेटिक तरीके से फोटो को हटाया जा सकेगा। इस टूल की खासियत यह है कि, जिन महिलाओं को अंग्रेजी नहीं आती होगी वह भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगी। क्योंकि, यह टूल कुल 12 भाषाओ में उपलब्ध होगा। इस टूल से अपनी लोकल लैंग्वेज में शिकायत की जा सकती है।

फोटो के खिलाफ ले सकते हैं एक्शन :

इस टूल की मदद से महिलाएं Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे फोटो के खिलाफ एक्शन ले सकेंगी जो उन्हें लगता है कि उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हो, और उनकी सहमति के बिना प्रकाशित किए गए हैं। इस टूल के माध्यम से एक बार मामला बन जाने के बाद, StopNCII.org यूजर्स की ओर से फ़्लैग की जा रही फोटो के आधार पर बिना नाम उजागर किए हैश, या एक यूनीक डिजिटल पहचान जनरेट करती है। Meta ने इस टूल के लिए सोशल मीडिया मैटर्स, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च और रेड डॉट फाउंडेशन जैसे संगठनों के साथ साझेदारी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com