अंतिम चरण में पहुंची वायकॉम 18 व स्टार इंडिया के बीच विलय की चर्चा, जल्द आकार लेगा ज्वाइंट वेंचर

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़नी कंपनी के बीच स्टार इंडिया और वायाकॉम18 के विलय की बातचीत अब अंतिम दौर में पहुंच गई है।
Discussion of Reliance and Disney reached final stage
Discussion of Reliance and Disney reached final stageRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • प्रस्तावित विलय में रिलायंस की हो सकती है सबसे अधिक 51% हिस्सेदारी

  • सूत्रों के अनुसार नए संयुक्त उद्यम में डिज्नी की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी

  • उदय शंकर-मर्डोक प्रवर्तितबोधि ट्री सिस्टम्स का हो सकता है 7-9% हिस्सा

राज एक्सप्रेस । देश के प्रमुख कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़नी कंपनी के बीच स्टार इंडिया और वायाकॉम18 के विलय की बातचीत अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार इस करार के माध्यम से देश में सबसे बड़ा मीडिया साम्राज्य स्थापित करने के लिए संबंधित पक्ष जल्दी ही किसी समझौते पर पहुंचने वाला है। इस विलय में 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

सबसे बड़ी हो सकती है रिलायंस की हिस्सेदारी

सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित स्टार-वायाकॉम18 विलय में रिलायंस 51% से अधिक हिस्सेदारी का दावा कर सकता है। जबकि नई कंपनी में डिज्नी की 40% हिस्सेदारी होगी। नई इकाई में उदय शंकर और जेम्स मर्डोक प्रवर्तित बोधि ट्री सिस्टम्स की हिस्सेदारी 7-9% हो सकती है। सूत्रों ने यह भी उम्मीद जताई है कि रिलायंस द्वारा विलय की गई इकाई में अतिरिक्त पूंजी लगाने और इसे प्रत्यक्ष सहायक कंपनी के रूप में भी स्थापित किया जा सकता है।

संयुक्त इकाई का मूल्यांकन 8 अरब डॉलर

स्टार और वायकॉम18 ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 25,000 करोड़ रुपये का संयुक्त राजस्व अर्जित किया है। टीवी और डिजिटल संपत्तियों के अलावा, संयुक्त इकाई के पास इंडियन सुपर लीग और प्रो कबड्डी लीग जैसी खेल संपत्तियां भी होंगी। मामले से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट अधिकारों से होने वाले नुकसान और डिज्नी+हॉटस्टार के ग्राहक आधार में गिरावट को समायोजित करते हुए रिलायंस ने स्टार इंडिया का मूल्यांकन करीब 4 अरब डॉलर आंका है, जिसके परिणामस्वरूप संयुक्त इकाई का मूल्यांकन 8 अरब डॉलर हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com