विदेश मंत्री जयशंकर और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति की मीटिंग
विदेश मंत्री जयशंकर और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति की मीटिंगSocial Media

विदेश मंत्री जयशंकर ने मोजाम्बिक के राष्ट्रपति के साथ की कई मामलों पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात कर कई मामलों पर चर्चा की। इन मामलों में व्यापार, निवेश, रक्षा में द्विपक्षीय सहयोग और विकास जैसे मुद्दे शामिल है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत और किसी भी देश के बिच जब किसी मामले पर चर्चा होनी होती है तो भारत की तरफ से यह चर्चा भारत के विदेश मंत्री करते हैं। वह उस देश के विदेश मंत्री या राष्ट्रपति या किसी जिम्मेदार व्यक्ति से मुलाकात करते हैं और इस दौरान कई मामलों पर चर्चा होती है। वहीं, अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात कर कई मामलों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति की मुलाकात :

दरअसल, शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा में द्विपक्षीय सहयोग और द्विपक्षीय विकास निगम के विस्तार के तरीकों जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में उनका मुख्य फोकस व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने पर था। बता दें, यह उनकी मोजाम्बिक की पहली आधिकारिक यात्रा थी। इस यात्रा में उन्होंने अपनी समकक्ष वेरोनिका मैकामो के साथ पांचवीं भारत-मोजाम्बिक संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। इस बारे में जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

जयशंकर का ट्वीट :

बैठक का अहम् हिस्सा बनने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, “मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं। बहुपक्षीय मंचों में हमारे ठोस सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। मोजाम्बिक को उसके सफल यूएनएससी अध्यक्षीय महीने के लिए बधाई दी।”

गुजरात में रहने को लेकर जयशंकर का कहना :

बताते चलें, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति न्यूसी ने जब उनसे उनकी पढ़ाई के दौरान गुजरात में रहने की बात पर प्रश्न किया। इस पर जयशंकर ने कहा, “अहमदाबाद में उनके द्वारा बिताए गए समय की उनकी सुखद यादों को सुनकर दिल खुश हो गया। हमारे सहयोग को गहरा करने में उनकी व्यापक रुचि की सराहना करते हैं। हमारे संबंधों को और विकसित करने पर उनके मार्गदर्शन को महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत मोजाम्बिक की प्राथमिकताओं पर प्रतिक्रिया देगा। व्यापार, निवेश, रक्षा, विकास सहयोग, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के संबंधों में प्रगति के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

संयुक्त आयोग की बैठक :

संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान, जयशंकर और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति न्यूसी के बीच व्यापार, निवेश, कृषि, ऊर्जा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास सहयोग और रक्षा सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों में दर्ज हुई प्रगति पर चर्चा हुई। साथ ही इसे किस तरह विस्तार दिया जाये इस पर कई नए रास्ते निकालने पर भी विचार किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com