MCX
MCXRaj Express

एक अक्टूबर से टीसीएस के बनाए प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा एमसीएक्स, 63 मून्स से बनाएगा दूरी

Published on

हाईलाइट्स

  • एमसीएक्स को टीसीएस के नए प्लेटफॉर्म पर लाइव होने के लिए सेबी की मंजूरी लेने की जरूरत होगी

  • इसके साथ ही एमसीएक्सल की अब अपने ही ग्रुप की कंपनी 63 मून्स पर निर्भरता कम हो जाएगी

  • एमसीएक्स का अब तक 63 मून्स के बनाए प्लेटफॉर्म पर अभी तक उसका काम हो रहा था

राज एक्सप्रेस। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का कारोबार 1 अक्टूबर से एक नए नए प्लेटफॉर्म पर होगा। इस प्लेटफॉर्म को टाटा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएसल) ने बनाया है। इसके साथ ही एमसीएक्सल की अब अपनी ग्रुप की कंपनी 63 मून्स पर निर्भरता कम हो जाएगी। एमसीएक्स अब तक 63 मून्स के बनाए प्लेटफॉर्म पर अभी तक उसका काम हो रहा था। एमसीएक्स ने 63 मून्स के प्लेटफॉर्म का दिसंबर 2023 तक इस्तेमाल करने के लिए उसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। प्लेटफॉर्म पर कारोबार के ट्रायल में अब तक कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

हालांकि, एमसीएक्स को टीसीएस के नए प्लेटफॉर्म पर लाइव होने के लिए सेबी की मंजूरी लेनी होगी। एमसीएक्स फरनरीा 2021 से नए प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रही है। उसी समय कमोडिटी एक्सचेंज के बोर्ड ने कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म को बनाने के लिए टीसीएस को कॉन्ट्रैक्ट देने का फैसला किया था। एमसीएक्स दी गई समय सीमा के भीतर नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को लाइव नहीं कर सकी।

इस स्थिति में उसे मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर 63 मून्स के साथ कई बार अपने कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कॉन्ट्रैक्ट में हालिया विस्तार जून में हुआ, जब एमसीएक्स ने 1 जुलाई से छह महीने की अवधि के लिए 63 मून्स प्लेटफॉर्म को जारी रखने का फैसला किया था। 63 मून्स ने जून में शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा था कि हम एक बार फिर से एमसीएक्स के आखिरी समय में आए अनुरोध को मानने पर सहमत हुए हैं, जो उनके अनुसार 'आखिरी बार' है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com