टीसीएस के ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर स्थानांतरित होगा एमसीएक्स, 16 को सुबह 10:45 से शुरू होगी ट्रेडिंग
हाईलाइट्स
सोमवार यानी 16 अक्टूबर को एक दिन के लिए ट्रेडिंग टाइम में किया गया बदलाव
मंगलवार 17अक्टूबर से पहले की तरह एक्सचेंज में सुबह 9 बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग
राज एक्सप्रेस। एमसीएक्स सोमवार से टाटा कंसल्टेशन सर्विसेज (टीसीएस) के नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसकी वजह से सोमवार यानी 16 अक्टूबर के लिए ट्रेडिंग टाइम में बदलाव किया गया है। सोमवार 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे की जगह सुबह 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी। समय में ये बदलाव सिर्फ एक दिन यानी सिर्फ सोमवार 16 अक्टूबर के लिए किया गया है। इसके बाद मंगलवार यानी 17 अक्टूबर से एक्सचेंज में पहले की ही तरह सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।
एमसीएक्स ने पहले कहा था कि उसके नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी। इसके बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने एमसीएक्स को नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म के लॉन्च को कुछ समय के लिए स्थगित रखने की सलाह दी थी। अब इसे 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
अब तक एमसीएक्स में 63 मून्स की तकनीक पर ट्रेडिंग हो रही थी। सितंबर 2014 में एमसीएक्स और 63 मून्स के बीच सितंबर 2022 तक के लिए समझौता किया गया था। सितंबर 2022 के बाद 63 मून्स को कई बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 मून्स के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 मून्स के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।