अंतिम चरण में पहुंची मैक्स लाइफ और एक्सिस बैंक की डील

प्राइवेट सेक्टर और देश का तीसरा सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक अब जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) की 29% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा, जल्द ही यह डील पूरी हो सकती है।
Max Life-Axis Bank deal
Max Life-Axis Bank dealKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। प्राइवेट सेक्टर और देश का तीसरा सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक अब जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) की 29% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा, जल्द ही यह डील पूरी हो सकती है। खबरों के अनुसार यह डील अपने अंतिम चरण में है।

एक्सिस बैंक ने बताया :

इस डील को लेकर एक्सिस बैंक ने मंगलवार को बताया है कि, उसने मैक्स लाइफ की प्रवर्तक कंपनी मैक्स फाइनेंशल सर्विसेज लिमिटेड (MFSL) के साथ इस संबंध में डील पक्की कर ली है। बैंक ने बयान जारी कर ये भी बताया है कि, वह बीमा कंपनी के 55,64,94,102 शेयर यानी 29% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके बदले बैंक मैक्स कंपनी नकद में भुगतान करेगा। हालाँकि, बैंक और मैक्स लाइफ कंपनी दोनों ने ही इस डील के लिए तय हुए अमाउंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

डील की मंजूरी :

बताते चलें, मैक्स लाइफ, MFSL और एक्सिस बैंक के निदेशक मंडलों ने सोमवार को इस सौदे को मंजूरी प्रदान की थी। इस डील के पूरा होते ही एक्सिस बैंक की मैक्स लाइफ में हिस्सेदारी बढ़कर 30% हो जायेगी। इसके अलावा मैक्स लाइफ कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी प्राइवेट जीवन बीमा कंपनी बन जाएगी। कंपनी के साथ एक्सिस बैंक का लोगो चौथी टैग लाइन पर आ जायेगा।

इनकी मंजूरी शेष :

एक्सिस बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ''यह समझौता दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा। इससे मैक्स लाइफ की स्थिति उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले मजबूत होगी। बताते चलें, भले ही यह डील अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इस डील को अभी रिजर्व बैंक (RBI), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) समेत अन्य कई मंजूरियाँ मिलनी शेष है। इन मंजूरियों के चलते ही अभी शेयरों के अधिग्रहण में लगभग 6 से 9 महीने का समय लग सकता है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी :

बता दें वर्तमान में मैक्स लाइफ में 72.5% प्रतिशत हिस्सेदारी MFSL की और 25.5 प्रतिशत मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस की है। शेष हिस्सेदारी में एक्सिस बैंक के पास करीब 1% शेयर हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com