Maruti Suzuki की S-Presso की बिक्री का आंकड़ा सालभर में 75,000 यूनिट के पार

Maruti Suzuki India ने अपनी S-Presso कार की एक साल में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 75,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है।
Maruti Suzuki S-Presso sales figures in 1 year
Maruti Suzuki S-Presso sales figures in 1 yearSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल है। इस आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ रहा है। भारत के कई सेक्टर्स की कंपनियां भी आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुकी हैं। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान ऑटोमोबाइल कंपनियों को हुआ था। हालांकि, अब कंपनियों ने एक बार फिर पटरी पर आना शुरू कर दिया है। वहीं, वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी S-Presso कार की एक साल में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

S-Presso कार की एक साल में हुई बिक्री :

दरअसल, Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय कार S-Presso की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने घोषणा कर बताया कि, लॉन्च से लेकर अब तक यानि एक साल में S-Presso कार की बिक्री ने 75,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें, Maruti Suzuki कंपनी ने SUV से इंस्पायर्ड होकर अपनी एंट्री-लेवल कार S-Presso को पिछले साल यानी 2019 के अक्टूबर में ही बिक्री के लिए लांच किया था। अब इस कार को ऑटोमोबाईल मार्केट में एक साल पूरे हो गए हैं और अब तक इस कार की 75,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

S-Presso ने दी इन कारों को कड़ी टक्कर :

भारत में Maruti Suzuki कंपनी ने S-Presso को Alto K10 को रिप्लेस करने के मकसद से लांच किया था। भारत के ऑटोमोबाईल बाजार में लो-सेगमेंट हैचबैक सेगमेंट में इस कार ने Renault Kwid, Datsun redi-GO और Hyundai Santro जैसी कारों को कड़ी टक्कर देती है।

Maruti Suzuki S-Presso के फीचर्स :

  • Maruti Suzuki की S-Presso में इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसने BS-6 कंप्लाइंट वाला 998 सीसी, K10B पेट्रोल इंजन दिया है। जो, 5500 RPM पर 68 PS की पावर और 3500 RPM पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  • S-Presso में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस इंजन है।

  • इस कार की लंबाई 3565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1520 मिलीमीटर, ऊंचाई 1549 मिलीमीटर है।

  • कार में व्हीलबेस 2380 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

  • Maruti Suzuki ने S-Presso में खास ब्रेकिंग फीचर्स भी दिए हैं। जिनमे से कार के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

  • S-Presso के स्पेंशन फीचर्स की बात करें तो, कार के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ MacPherson strut दिया है। जबकि रियर में Torsion Beam के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com