सराफा बाजार में 60 हजार रुपए के करीब पहुंचा 24 कैरेट सोना, निवेश का बेहतरीन विकल्प बनीं बहुमूल्य धातुएं
राज एक्सप्रेस। बुलियन मार्केट में आज सोने और चांदी के दामों में तेजी का रुख रहा। पिछले कुछ दिनों से ये दोनों बहुमूल्य धातुएं निवेश पर अच्छा रिटर्न दे रही हैं। आज सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये के करीब पहुंच गए है। आज सोने का भाव में तेजी का रुख नजर आया। इस समय बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने के भाव में 1,451 रुपये की तेजी देखी गई है। बीते शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 58,220 पर बंद हुआ था। तेजी का यह प्रभाव चांदी के भाव में भी देखा गया। बुलियन मार्केट में सोने की कीमत सोमवार को 59,671 रुपये के ऊपर जा पहुंची है। 22 कैरेट गोल्ड में ही ज्यादातर ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है। आज सराफा बाजार मे्ं 22 कैरेट गोल्ड 1330 रुपये के ऊपर चढ़कर 54,659 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईबीजेए की वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के रेट नीचे के बाक्स में विस्तार से दिए गए हैं। इसमें 24 कैरेट सोने से लेकर 14 कैरेट सोने का विस्तार से रेट दिया गया है। इसके साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट भी दिया गया है। सोने और चांदी की तुलना बीते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है।
यह रहे आज के सोने-चांदी के भाव
सोना 999 (24 कैरेट) के 10 ग्राम का भाव 20 मार्च को 59671 रुपए है। बहुमूल्य धातु में 16 मार्च से 20 मार्च के बीच 1451 रुपए का अंतर आया है। 16 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव 1451 रुपए की गिरावट के साथ 58220 रुपए था। सोना 995 (23 कैरेट) के प्रति दस ग्राम भाव आज 59432 रुपए है, जबकि 16 मार्च को इसका भाव 1554 के अंतर के साथ 57987 रुपए था। इसी तरह सोना 916 (22 कैरेट) का भाव आज 20 मार्च को 54659 है। जबकि 16 मार्च को इसका भाव 1330 रुपए के अंतर के साथ 53329 रुपए था। गोल्ड 750 (18 कैरेट) 20 मार्च को 44753 रुपए प्रति दस ग्राम भाव में उपलब्ध है। जबकि 16 मार्च को इसके दाम 1088 रुपए के अंतर के साथ 43665 रुपए थे। सोना 585 (14 कैरेट) के आज के भाव 34908 रुपए हैं, जबकि 16 मार्च को इसका भाव 850 रुपए के अंतर के साथ 34058 रुपए था। इसी तरह चांदी 999 आज सोमवार को 68250 रुपए/प्रति किलोग्राम है, जबकि इसका भाव 16 मार्च को 1477 रुपए के अंतर के साथ 66773 रुपए प्रति किलोग्राम था।
64 हजार मार्क से ऊपर जा सकते हैं सोने के भाव
दुनियाभर में बैंकिंग सिस्टम की तंगहाली की वजह से लाल निशान में ट्रेड कर रहे बुलियन मार्केट में आजकल जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. एमसीएक्स पर सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। एसीएक्स पर सोना पहली बार 60065 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के पार पहुंच गया है। चांदी में भी तेजी है। ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में हलचल की वजह से सोने की कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें चढ़ गई है। सराफा बाजार में आज भी दोनों बहुमूल्य धातुएं तेजी में ट्रेड कर रही हैं। अमेरिका में बैंक डूबने की वजह से पैदा हुए वित्तीय संकट का असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में निवेशक शेयर बाजार की जगह इन बहुमूल्य धातुओं में निवेश कर रहे हैं। इस वजह से सराफा बाजार में तेजी आ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ोतरी का यह क्रम आगे भी जारी रहने के संकेत हैं। विशेषज्ञों की राय है कि बुलियन मार्केट में तेजी का यह रुख अभी जारी रह सकता है। उम्मीद है कि सोने के भाव अगले दिनों में 64 हजार की सीमा को पार कर सकते हैं। पिछले दिनों आए करेक्शन से उबरते हुए अब मार्केट में एक बार फिर तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। तेजी का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि शेय़र मार्केट में गिरावट के इस दौर में सोने और चांदी में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, यह राज एक्सप्रेस का सुझाव नहीं है, निवेशक अपने विवेक से बहुमूल्य धातु में पैसा निवेश करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।