लगातार दूसरे दिन तेजी में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 255 अंक चढ़ा, 18650 के पार निकला निफ्टी-50
राज एसक्सप्रेस । मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आज मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली देखने में आ रही है । सेंसक्स 250 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 18650 का लेवल पार करने के बाद 18700 की ओर बढ़ रहा है। बाजार में तेजी का रुख कायम है, हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।
हरे निशान में हैं ज्यादातर इंडेक्स
निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 255 अंकों की बढ़त है और यह 62980 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18675 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है और सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचयूएल, इंफोसिस, बजाज फिन सर्व, इंडसइंडबैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो शामिल हैं।
नेट सेलर्स रहे एफआईआई, डीआईआई ने की खरीदारी
सोमवार 12 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) नेट सेलर्स रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार एफआईआई ने सोमवार को 626.62 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) नेट बायर्स रहे। उन्होंने 12 जून 2023 को 1793.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.33 फीसदी बढ़त है। निक्केई में 1.56 फीसदी की तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 0.29 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान वेटेड 1.28 फीसदी और कोस्पी 0.35 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
बढ़त पर बंद हुआ अमेरिकी बाजार
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। सोमवार को डाउजोन्स में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 34,066.33 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 40 अंकों की तेजी रही और यह 4,338.93 के लेवल पर बंद हुआ। नास्डैक में 203 अंकों की तेजी रही और यह 13,461.92 के लेवल पर बंद हुआ। निवेशकों को भरोसा है कि इस मॉनेटरी पॉलिसी में यूएस फेड दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा, जिसके चलते वे खरीदारी कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।