शेयर बाजार : आज निफ्टी 17000 से ऊपर उछला, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, बैंक निफ्टी 39500 के नीचे फिसला

मंगलवार को घरेलू शेयर हरे निशान पर खुले हैं। एनएसई निफ्टी 69.30 अंक या 0.41% फीसदी बढ़ोतरी के साथ 17,057.70 पर और बीएसई सेंसेक्स 214.47 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 57,843.42 पर पहुंच गया है।
Shere Market
Shere MarketSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को सकारात्मक ट्रेड के संकेत के रूप में घरेलू शेयर हरे निशान पर खुले हैं। एनएसई निफ्टी 69.30 अंक या 0.41% फीसदी बढ़ोतरी के साथ 17,057.70 पर और बीएसई सेंसेक्स 214.47 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 57,843.42 पर पहुंच गया है। इसी तरह बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी या 188.90 अंकों की बढ़त के साथ 37547.55 अंक पर ट्रेड कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 के शेयरों में अडाणी एंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ, रिलायंस और लार्सन एंड टुब्रो अच्छा कारोबार करते दिख रहे हैं, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, पावर ग्रिड, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखाई दे रही है।

11 दिनों में एफआईआई ने 11757 करोड़ निकाले

वैश्विक बैंकिंग प्रणाली में कमजोरी की आशंका बैंक शेयरों में घबराहट पैदा कर रही है। बैंकिंग शेयरों की अनिश्चितता और फेड रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी और बहुमूल्य धातुओं में तेजी से एफआईआई ने शेयर बाजार से हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं। एफआईआई ने पिछले 11 दिनों में 11757 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाल लिए हैं। इसे एक संकेतक के रूप में देखा जा सकता है। इस समय एफआईआई की शॉर्ट पोजीशन में तेजी देखने को मिल रही है, जो शेयर बाजार के लिए एक नकारात्मक संकेत है। इस लिहाज से कल होने वाली अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक बाजार की दिशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। अगर फेडरल रिजर्व व्याज दरों में बढ़ोतरी करता है, तो बड़ी शॉर्ट पोजीशन देखने में आ सकती है।

आज अमेरिकी बाजारों में तेजी से प्रभावित हो सकती है स्थानीय बाजार की धारणा

अमेरिकी बाजारों में तेज उछाल का मंगलवार के शुरुआती कारोबार में असर पड़ता दिखाई दे रहा है। यूबीएस द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी बैंक क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण भी सकारात्मक संकेत के रूप में सामने आया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस विलय से वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र के स्वास्थ्य पर अच्छा असर डाला है। बैंकिंग संकट को लेकर निवेशकों की चिंताएं कम हुई हैं। क्रेडिट सुइस बायआउट के साथ-साथ निवेशकों का ध्यान बुधवार के एफओएमसी निर्णय पर होगा, जहां 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। सोने की कीमतें बढ़ने, फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वित्तीय संकट की वजह से एफआईआई बड़े पैमाने पर शेयर बाजार से बड़े पैमाने पर पैसों की निकासी कर रहे हैं। एफआईआई ने सोमवार को 2,546 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कल फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का निर्णय करता है, निकासी की यह गति और तेज होगी जो दीर्घकालिक परिदृश्य में बाजार की धारणा को प्रभावित करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com