लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ Stock Market, एचसीएल, हिंडाल्को, यूपीएल व अल्ट्राटेक में दिखी तेजी

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, आईटीसी. एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहे।
Share Market
Share MarketSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी शार्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने और अमेरिकी बैंक संकट के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुरू हुआ गिरावट का दौर अब लगता है थम गया है। भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। हालांकि आज सुबह ट्रेडिंग की शुरुआत नेगेटिव एंड पर हुई थी, लेकिन बाद से सत्रों में बाजार अपनी लय में लौट आया। आज की ट्रेडिंग में आईटी, मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सेवाओं से जुड़े शेयरों में तेजी दिखाई दी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी बढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 114.45 अंकों यानी 0.67 फीसदी बढ़त के साथ 17100.05 अंक पर बंद हुआ। आज सुबह निफ्टी 1711.80 अंक पर खुला और 17145.80 का डे हाई बनाया। बाद में 114.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ निफ्टी 1711.05 पर बंद हुआ। सेन्सेक्स आज 58038.17 अंकों पर खुला। बाद में इसने 58178 का हाई बनाया और अंत में 355.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 57989.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्ट शुरुआत में नेगेटिव नोट के साथ शुरु और शुरुआत से ही सेलर्स हावी हो गए। लेकिन लगबग एक बजे के बाद बायर्स एकजुट हुए और उनकी खरीदारी से बाजार में रौनक लौट आई।

2008 शेयरों में दिखी तेजी, 1407 में मंदी

आज के कारोबार में करीब 2008 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली , जबकि 1407 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। ऑटो और एफएसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच, बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन की शुरुआत बढ़त के साथ की थी और पूरे दिन ये हरे निशान में रहा। हालांकि, कारोबारी सत्र के मध्य में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली । आखिरकार बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 2 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।

महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी

वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 175 रुपये यानी 0.30 फीसदी के उछाल के साथ 58,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 58,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह जून, 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 164 रुपये यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 58,722 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 58,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 262 रुपये यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,194 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर चल रहा था. इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,932 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com