नवरत्न का दर्जा मिलने से बढ़ा रुतबा, रॉकेट बना रेल विकास निगम का शेयर, 6 माह में आई 195 फीसदी से ज्यादा तेजी

हाल के दिनों में आरवीएनएल के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जब से आरवीएनएल को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है, तब से रेल कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आ गई है।
Vande Bharat
Vande BharatSocial Media
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल के दिनों में रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। जब से आरवीएनएल को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है, तब से रेल कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आ गई है। रेल विकास निगम के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 118.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रेल विकास निगम के शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते का अपने नया हाई 118.40 रुपये बनाया। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है। 

एक लाख लगाए होते तो मिलते 2.96 लाख रुपए

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले 6 माह में 196 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 39.95 रुपये के स्तर पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 2 मई 2023 को बीएसई में 118.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यह जबर्दस्त उछाल है। अगर किसी व्यक्ति ने 6 माह पहले रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.96 लाख रुपये के करीब होता। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक माह में करीब 55 फीसदी से अधिक उछाल आई है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 75.39 रुपये के स्तर पर थे।

एक माह में 55 फीसदी से ज्यादा उछाल

सरकारी रेल कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को बीएसई में 118.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में रेल विकास निगम के शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में रेल कंपनी के शेयरों में 252 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को हाल ही में नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड, देश की 13वीं नवरत्न कंपनी बन गई है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और रूस के सीजेएससी ट्रांसमैशहोल्डिंग के कंसोर्शियम ने वंदे भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग और मेंटीनेंस के लिए सबसे कम बोली लगाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com