Arshad Warsi
Arshad WarsiSocial Media

अंतिम कारोबारी दिवस के शुरुआती कारोबार में ही बुरी तरह धराशायी हुए साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक्शन की वजह से चर्चा में आए साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए।
Published on

राज एक्सप्रेस। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक्शन की वजह से चर्चा में आए साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर बुरी तरह धराशायी हो गए। शुरुआती कारोबार में ही इस शेयर के भाव में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि सेबी ने बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी समेत कई लोगों को साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक में हेराफेरी करने का दोषी पाया है। इस वजह से अरशद वारसी, उनकी पत्नी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रोमोटर्स समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों को सिक्योरिटी  मार्केट से बैन कर दिया गया है।

साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों  में आया जबर्दस्त उछाल

सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में हेराफेरी की जा रही है। यूट्यूब पर गुमराह करने के लिए ऐसे वीडियो डाले गए थे, जिसे देखकर निवेशक शेयर के प्रति आकर्षित हों। इसके बाद आरोपी शेयर में अपना प्रॉफिट बनाकर निकल जाते थे। आरोप के बाद सेबी ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि अप्रैल से जुलाई मध्य 2022 के दौरान साधना के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिली। जुलाई, 2022 के दूसरी पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल – ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’पर डाले गए। इन वीडियो के बाद साधना के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिली। 

अरशद समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों ने की जमकर कमाई

इस अवधि में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी समेत कई लोगों ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाली की और बहुत मुनाफा कमाया। एक गुमराह करने वाले वीडियो में तो दावा किया गया था कि अडाणी समूह द्वारा साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण किया जाने वाला है। सेबी की कार्रवाई के बाद साधाना ब्रॉडकास्ट के शेयर 5 प्रतिशत तक गिर गए।। अब शेयर 5.25 रुपये के स्तर पर है। इस शेयर ने एक साल में 196.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में शेयर का रिटर्न 414.71 प्रतिशत रहा है। तीन साल की अवधि में इस शेयर ने 639.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह शेयर 16 अगस्त 2022 को 34.80 रुपए के उच्च्तम स्तर तक गया था। सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर्स ने इस शेयर के माध्यम से जमकर लाभ कमाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com