राज एक्सप्रेस। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 14 मार्च को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। गिरावट के सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्स जहां 337 अंक टूटकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 17,050 के भी नीचे आ गया। सबसे अधिक गिरावट आईटी, यूटिलिटी और टेक शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो, बैंक, पावर, रियल्टी और कमोडिटी शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.46 फीसदी और 0.84 फीसदी टूटकर बंद हुए। इस गिरावट के चलते निवेशकों का शेयर बाजार में आज लगभग 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इसके पहले के तीन सत्रों में निवेशकों ने 7.3 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। शेयर बाजार में गिराट का यह दौर फिलहाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 337.66 अंक या 0.58% गिरकर 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 111.00 अंक या 0.65% लुढ़ककर 17,043.30 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिका के दो बैंकों पर ताला लटकने के नकारात्मक प्रभावों से घरेलू बाजार अब तक मुक्त नहीं हो पाए हैं। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी-50 लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 5 महीने के निचले स्तर 58,237.85 अंकों पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 नुकसान में रहे थे। इसके शेयरों में सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटा था। इसी के साथ निफ्टी भी लुढ़कर 5 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 में से 45 शेयर नुकसान में रहे थे। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निवेशक करीब 7.3 लाख करोड़ रुाये से ज्यादा गंवा चुके हैं। आज चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा। आज के कारोबार में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। पिछले चार दिनों में निवेशक 9.3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गवां चुके हैं।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 14 मार्च को गिरकर 256.55 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 13 मार्च को 258.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज मंगलवार को करीब 2.01 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इसे इस तरह समझिए कि आज के दिन कारोबार में निवेसकों को 2.01 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक 1.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद भारती एयरटेल, लर्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.39 फीसदी से लेकर 0.80 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.92% की गिरावट रही। इसके बाद टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 1.60 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।