शेयर मार्केट में सेंसेक्स 115 अंक उछला, निफ्टी भी हरे निशान में बंद, निवेशकों ने एक दिन में 1.5 लाख करोड़ कमाए
राज एक्सप्रेस। नए वित्तवर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स में जहां 115 अंक की उछाल देखी गई, वहीं निफ्टी ने बढ़कर 17,400 के स्तर को छू लिया। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार लाल निशान में शुरू हुआ लेकिन बाद के सत्रों में तेजी का रुख देखा गया और बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.36 फीसदी और 1.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में सोमवार को निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। आज के कारोबार में टेलीकम्युनिकेशंस, ऑटो, रियल्टी, मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि, पावर, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट का माहौल रहा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 114.92 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 59,106.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 39.45 अंक या 0.23% की तेजी के साथ 17,399.20 के स्तर पर बंद हुआ।
1.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ा मार्केट कैप
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 अप्रैल को बढ़कर 259.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 31 मार्च को 258.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीईसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस बात को दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 2.50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.28 फीसदी से लेकर 1.86 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
2,777 शेयरों में दिखी तेजी
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 1.15 फीसदी की गिरावट रही। इसके बाद आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 0.28 फीसदी से लेकर 1.03 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,759 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,777 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 853 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 129 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।