राज एक्सप्रेस। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 28 मार्च को लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 40 .15 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी लुढ़ककर 16,958 के स्तर पर आ गया। बैंक निफ्टी में हालांकि तेजी का रुख देखा गया। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.44 फीसदी और 0.83 फीसदी टूटकर बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट टेलीकम्युनिकेशंस, रियल्टी, यूटिलिटी, कमोडिटी, टेक और आईटी शेयरों में देखने को मिली। जबकि बैंकिंग शेयरों में भी कुछ तेजी देखने में आई। बैंकिंग शेयरों की सकारात्मक चाल की वजह से बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ। आज मंगलवार के दिन कुल मिलाकर निवेशकों के लिए शुभ साबित नहीं हुआ। आज की ट्रेडिंग में शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 1.53 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
शेयर बाजार में आज मिली जुली गतिविधियों के बीच निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 16951.70 अंकों पर बंद हुआ जबकि बीएसई का सेंसेक्स 40.14 अंकों की गिरावट के साथ 57613.72 अंकों पर बंद हुई। सेंसेक्स प्रीवियस क्लोज 57653.86 अंकों के मुकाबले आज सुबह 57751.50 अंक पर खुला। उतार-चढ़ाव वाली ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने एक बार 57949.45 अंकों का हाई बनाया, इसके बाद 57494.91 अंक का लो भी बनाया। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी पर सेलर्स ने लगातार दबाव बनाकर रखा। जिसकी वजह से बायर्स की कोशिशें काम नहीं आ सकीं। निफ्टी आज अपने प्रीवियस क्लोज 16985.70 अंकों से ऊपर सुबह 17031.75 अंकों पर खुला। इसने सुबह के कारोबार में ही 17061.75 अंकों का हाई बनाया, लेकिन इसके बाद निफ्टी ऊपर जाने के लिए लगातार संघर्ष करता दिखाई दिया। इसी बीच निफ्टी ने 16913.75 अंक का डे लो निर्मित किया। निफ्टी आज पूरे समय दबाव में ही बना रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में तुलनात्मक रूप से ज्यादा गतिविधियां दिखाई दीं। बैंक निफ्टी की शुरुआत आज सुबह 38545.05 अंक पर हुई। बैंक निफ्टी में भी बायर्स और सेलर्स के बीच देर तक रस्साकसी चलती रही, लेकिन वैंकिंग सेक्टर के लिए मिले ग्लोबल संकेतों बैंकिंग स्टाक में तेजी ला दी, जिसकी वजह से बायर्स ने आज के कारोबार में सेलर्स पर लगभग स्थाई रूप से बढ़त कायम कर ली। जिस समय शेयर बाजार बंद हुआ उस समय बैंक निफ्टी 39567.90 अंक पर 136.30 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रही थी। आज के कारोबार में सेलर्स और बायर्स के बीच जमकर रस्साकसी चली, जिसकी वजह से बाजार में न कोई बड़ी गिरावट दिखाई दी और न कोई बड़ी रैली। निवेशकों ने सामान्य उतार-चढ़ावों के बीच प्रिडिक्टेबल ट्रेडिंग में हिस्सा लिया और लाभ भी कमाया।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 28 मार्च को घटकर 252.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 27 मार्च को 253.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.53 लाख करोड़ की गिरावट आई है। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 2.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.61% से लेकर 1.20% तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 2.92% की गिरावट रही। इसके बाद टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, विप्रो और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और ये करीब 1.23% से लेकर 2.29% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।