बिकवाली के दबाव में सुबह-सुबह सेंसेक्स 200 अंक टूटा, 18300 के नीचे निफ्टी, आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
राज एक्सप्रेस । कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली का जो दौर शुरू हुआ था, उसका असर आज बुधवार की शुरुआती ट्रेडिंग में भी जारी है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 18300 के नीचे आ गया है। आज तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर के इंडेक्स कमजोर नजर आ रहे हैं। निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हें, जबकि बैंक, वित्तीय संस्थाएं, आईटी, ऑटो, मेटल और रियलिटी सेक्टर की कंपनियां लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 213 अंकों की कमजोरी है और यह 61,768.11 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 64 अंक टूटकर 18,283.95 के लेवल पर है। आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बिकवाली के दबाव के बीच बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में हैं।
ये हैं आज के टाप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स में पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया, सन फार्मा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में विप्रो, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। 23 मई मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स नेट बायर्स रहे। 23 मई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने बाजार में 182.51 करोड़ का निवेश किया। जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भी खरीदारी की। एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के नुसारा उन्होंने 23 मई को बाजार से 397.29 करोड़ के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है। कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.40 फीसदी टूट गया है, तो निक्केई 225 में 1.09 फीसदी की गिरावट आई है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी और हैंगसेंग में 1.19 फीसदी कमजोरी दिख रही है। ताइवान वेटेड 0.68 फीसदी तो कोस्पी करीब 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है। शंघाई कंपोजिट भी 0.62 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है।
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज बुधवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, ऑयल इंडिया, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, अशोक बिल्डकॉन, बायर क्रॉप्साइंस, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कमिंस इंडिया, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, गुजरात पिपावाव पोर्ट, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, आईसीआरए , इंडिया सीमेंट्स , इरकॉन इंटरनेशनल, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, नवा, द फीनिक्स मिल्स, हिताची एनर्जी इंडिया, ट्राइडेंट, टीटागढ़ वैगन्स और वंडरला हॉलीडेज के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।