Nestle ने हासिल की 10 साल में सबसे तेज ग्रोथ, साल की पहली तिमाही में 25 % वृद्धि के साथ 736 करोड़ मुनाफा
राज एक्सप्रेस। स्विस बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले इंडिया ने अपनी पहली तिमाही यानी कि मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बेहतर रहे हैं। वित्तीय वर्ष की बजाय कैलेंडर ईयर को फॉलो करने वाली नेस्ले इंडिया का कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में मुनाफा 25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 736.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 590.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी की आय पहली तिमाही में बढ़कर 4,830 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके 4,460 करोड़ रुपये रहने अनुमान था।
यह दस सालों में हाइएस्ट ग्रोथ
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायण ने कहा यह पिछले 10 साल में एक तिमाही में कंपनी के लिए सबसे अच्छी ग्रोथ है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट ग्रुप ने डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है। नेस्कैफे ने इस तिमाही में अब तक की सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है। कंपनी का निर्यात भी पिछली तिमाही में 25 फीसदी सालाना की दर से बढ़कर 195.6 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के लिए वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी थी, जबकि मैगी छोटू पैक पर प्रभाव के चलते बाजार सिर्फ 3 फीसदी की उम्मीद कर रहा था। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नारायणन ने कहा, किटकैट और मंच के नेतृत्व में कन्फेक्शनरी ने एक मजबूत वृद्धि दर्ज की है।
घोषित किया 260 करोड़ का अंतरिम लाभांश
कंपनी के बोर्ड ने 2023 के लिए 27 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 260 करोड़ रुपये का अंतरित लाभांश घोषित किया है। इसका भुगतान 8 मई 2023 को 75 रुपये प्रति शेयर के 2022 के फाइनल डिविडेंड के साथ किया जाएगा। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री में 21.18 फीसदी का उछाल आया है। घरेलू बिक्री बढ़कर 4,612.73 करोड़ रुपये रही, जो 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,806.20 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नियार्त 24.91 फीसदी बढ़कर 195.67 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 156.64 करोड़ रुपये था।
सभी प्रोडक्ट ग्रुप ने दर्ज की डबल डिजिट ग्रोथ
कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में नेस्ले इंडिया की आय सालाना आधार पर बढ़कर 4,830 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3,980.7 करोड़ रुपये रही थी। पहली तिमाही के दौरान सभी प्रोडक्ट ग्रुप ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की। इसके अलावा क्वार्टर 1 में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी रही, जबकि इसके 3-4 फीसदी रहने का अनुमान था। नेस्ले एक स्विस बहुराष्ट्रीय कंपनी है। नेस्ले इंडिया लिमिटेड इसकी भारतीय सहायक कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है। कंपनी के उत्पादों में भोजन, पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल हैं। नेस्ले के रोजाना इस्तेमाल होने वाले कई उत्पादों की पहुंच घर-घर तक है। मार्च तिमाही में कंपनी की घरेलू बिक्री में 21 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।