अडानी के शेयर्स नीचे जाने के बाद क्या LIC में आपका पैसा सेफ है? जानिए विस्तार से
राज एक्सप्रेस। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में एलआईसी पॉलिसी धारकों में इस बात का डर बढ़ रहा है कि कहीं इस कशमकश में उनका पैसा तो नहीं डूब जाएगा। इसके अलावा उनके मन में यह सवाल भी उभर रहा है कि अडानी कम्पनियों में निवेश किया गया एलआईसी का निवेश सुरक्षित है या नहीं? या फिर कहीं उनकी एलआईसी पॉलिसी बेकार तो नहीं हो जाएगी? अगर आपके मन में भी ऐसा कोई सवाल है, तो आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग के द्वारा अडानी ग्रुप की कंपनी पर आरोप लगते हुए कहा गया था कि वे शेयर्स के भाव में गड़बड़ी कर रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयर के भाव अन्य कम्पनियों के मुकाबले काफी अधिक रखे जाते हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स नीचे जाने लगे। इसके अलावा अडानी ग्रुप के साथ ही इसमें निवेश करने वाली कंपनियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गईं।
LIC के लिए परेशानी :
भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC ने भी अडानी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है और जब अडानी ग्रुप के शेयर्स के भाव नीचे जाने लगे तो इससे निवेशक का भी नुकसान होने लगा। ऐसी स्थिति में LIC का नुकसान होना भी तय है। दरअसल LIC ने अडानी के बॉन्ड और इक्विटी में 36474.78 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। जबकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले इस निवेश की कीमत 77000 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। ऐसे में कीमत कम होना LIC के लिए भी परेशानी बनकर उभरा है।
क्या LIC डूब जाएगी?
वैसे इस नुकसान से LIC को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन यह नुकसान इतना बड़ा नहीं है कि इससे कंपनी ही डूब जाए। इसके अलावा LIC के द्वारा भी यह बयान जारी किया गया है कि LIC से जुड़े लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल LIC के पास कुल 41.66 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है और अडानी ग्रुप में उनका निवेश 1 फीसदी भी नहीं है। इसके अलावा अभी LIC के पास अभी अडानी ग्रुप के शेयर्स मौजूद हैं, इसलिए यह नुकसान नहीं कहा जा सकता। साथ ही LIC ने यह भी कहा है कि पॉलिसी धारकों का कोई नुकसान नहीं हुआ है और उनकी पॉलिसी की रकम भी सलामत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।