Gautam Adani
Gautam AdaniSocial Media

अडाणी पावर का शेयर खरीदने में जुटे निवेशक, लगातार लग रहा अपर सर्किट, पिछले 5 दिन में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

शेयर बाजार में सूचीबद्ध अडाणी पावर के शेयर में हाल के दिनों में बंपर तेजी देखने में आ रही है। कंपनी का शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में सूचीबद्ध अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी पावर के शेयर में हाल के दिनों में बंपर तेजी देखने में आ रही है। कंपनी का शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। अडाणी पावर का शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी के अपर सर्किट में था। इससे पहले शुक्रवार को भी शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। अडानी पावर का शेयर आज 236.05 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 5 दिन में यह शेयर में 16 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। 

अडानी पावर के शेयरों का हाल

शेयर के लिए इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 89.48 फीसदी रहा। काउंटर पर कारोबार की मात्रा सुबह 10:00 बजे थी और उस समय के आसपास 5.74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। अडाणी पावर लिमिटेड के 52-सप्ताह के हाई और 52-सप्ताह के लो प्राइस क्रमशः 432.8 रुपये और 132.55 रुपये है। इसका मार्केट कैप 89,654.55 करोड़ रुपये है। 31-मार्च-2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 74.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी निवेशकों की 11.7 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.01 प्रतिशत थी।

मार्च तिमाही के आएंगे नतीजे

उल्लेखनीय है कि अडाणी पावर के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 8290.21 करोड़ रुपये की समेकित बिक्री दर्ज की थी, जो पिछली तिमाही के 8445.99 करोड़ रुपये से 1.84 प्रतिशत कम थी और एक साल पहले की तिमाही के 5593.58 करोड़ रुपये से 48.21 प्रतिशत कम थी। दिसंबर तिमाही में टैक्स के बाद शुद्ध लाभ 8.77 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही से 95.99 प्रतिशत कम था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com