एआई से ऑनलाइन शॉपिंग को गूगल ने बेहतर बनाया, कलर से फिटिंग तक, हर चीज की आपको मिलेगी पूरी जानकारी

गूगल ने दो नए फीचर पेश किए हैं, जो ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी के दौरान यूजर्स को फिटिंग रूम का अनुभव देने वाले साबित होंगे।
Online Shoping
Online Shoping Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। गूगल ने दो नए फीचर पेश किए हैं, जो ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी के दौरान यूजर्स को फिटिंग रूम का अनुभव देने वाले साबित होंगे। अपैरल फीचर के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन जेनेरेटिव एआई का लाभ उठाता है, ताकि यूजर्स को वास्तविक मॉडलों के विस्तृत चयन पर कपड़े दिखाए जा सकें। इसके अलावा, टेक दिग्गज ने नए फिल्टर भी जोड़े हैं, ताकि यूजर्स ठीक वही खोज सकें, जिसे वह खोजना चाहता है। एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया है कि कैसे ये फीचर यूजर्स की मदद करेंगे। आइए आपको डिटेल से बताते हैं कि गूगल AI की मदद से कैसे शॉपिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बना रहा है।

ऑनलाइन शॉपिंग में आपकी मदद करेगा खास फीचर

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि- जब आप किसी स्टोर में कपड़े खरीदने की कोशिश करते हैं, तो आप तुरंत बता सकते हैं कि वे आपके लिए सही हैं या नहीं। यदि वे आपके लिए उपयुक्त नहीं हैं, तो एक बिक्री सहयोगी उन्हें अलग-अलग रंगों, शैलियों या मूल्य बिंदुओं के साथ स्वैप कर सकता है, जिन्हें आप देर से खोज रहे हो। कंपनी ने एक खास फीचर को भी पेश किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग में आपकी मदद करेगा।

गुगल ने सर्च वर्चुअल ट्राइ आन टूल पेश किया

अमेरिका में खरीदारी करने वाले अब वर्चुअल रूप से गूगल के सभी ब्रैंड के महिलाओं के टॉप पहन सकते हैं। इन ब्रांडों में एंथ्रोपोलॉजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी शामिल हैं। यूजर्स सर्च पर ट्राई ऑन बैज वाले प्रोडक्ट पर टैप कर सकते हैं और उस मॉडल का चयन कर सकते हैं जो उनकी शारिरिक बनावट के ज्यादा नजदीक हो।

क्या है सर्च वर्चुअल ट्राइ-ऑन टूल ?

गूगल ने बताया कपड़े सबसे अधिक सर्च की जाने वाली खरीदारी श्रेणियों में से एक है। हालांकि, अधिकांश ऑनलाइन खरीदार इस बात से सहमत हैं कि यह जानना मुश्किल है कि कपड़े खरीदने से पहले वे उन पर कैसे दिखेंगे। ऑनलाइन खरीददारों में से 42% मॉडल की इमेज को उतना सही नहीं मानते हैं। जबकि 59 फीसदी उस वस्तु से असंतुष्ट महसूस करते हैं जिसे उन्होंने ऑनलाइन खरीदा था। कंपनी के मुताबिक, गूगल सर्च पर नया वर्चुअल ट्राइ-ऑन टूल यूजर्स को यह तय करने में मदद करेगा कि ड्रेस खरीदने से पहले उनके लिए सही है या नहीं।

नया फीचर दिखाएगा आप पर कैसे दिखेंगे कपड़े

वर्चुअल ट्राय-ऑन यूजर्स को दिखाएगा कि कपड़े विभिन्न प्रकार के वास्तविक मॉडल पर कैसे दिखते हैं। गूगल का नया जनरेटिव एआई मॉडल कपड़ों की इमेज बना सकता है और प्रतिबिंबित कर सकता है कि यह विभिन्न पोज में वास्तविक मॉडल के विविध सेट पर कैसे लपेटेगा, फोल्ड करेगा, चिपकाएगा, खिंचाव करेगा। कंपनी का दावा है कि एक्सएक्सएस से 4एक्सएल के साइज वाले चुनिंदा लोग अलग-अलग स्किन टोन, शरीर के आकार और बालों के प्रकार का के हिसाब से कपड़े ट्राई कर सकते हैं। कंपनी ने और अधिक विकल्पों का भी वादा किया है जो कपड़ो के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन में आएंगे, जिसमें इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले पुरुषों के टॉप भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com