सोमवार बंद रहेगा शेयर मार्किट
सोमवार बंद रहेगा शेयर मार्किटRaj Express

ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व के निर्णय, कंपनियों के तिमाही नतीजों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

सोमवार को ‘महाराष्ट्र दिवस' की वजह से शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी ब्याज दरों में वृद्धि और मंदी के बीच उलझी हुई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ब्याज दर पर निर्णय, कंपनियों के तिमाही नतीजों और घरेलू आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों (Share Market) की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों के अनुसार विदेशी कोषों की गतिविधियां, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े और वैश्विक रुख से भी बाजार का रुख निर्धारित होगा। सोमवार को ‘महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day)' की वजह से शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी ब्याज दरों में वृद्धि और मंदी के बीच उलझी हुई है। सभी की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे पर लगी है, जिसकी घोषणा तीन मई को की जाएगी।

चार मई को ब्याज दर पर निर्णय करेगा ईसीबी

यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) चार मई को ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा करने वाला है। निकट भविष्य में वृहद आर्थिक आंकड़ों की वजह से बाजार का रुख कमजोर रह सकता है। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से लगातार निवेश आ रहा है। शुक्रवार को उन्होंने 3,304 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड लिवाली की, जो भारतीय बाजार के प्रति उनके भरोसे को दर्शाता है। इस सप्ताह घरेलू बाजार के लिए कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणाम और वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे। इन आंकड़ों का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में दिखाई देगा।

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 की कंपनियों टाटा स्टील, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी लिमिटेड के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। सप्ताह के दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट्स, टाटा स्टील, यूको बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज और फेडरल बैंक के वित्तीय परिणाम भी आने वाले हैं। घरेलू बाजार में खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों से बाजार की दिशा तय होगी। एफआईआई की लिवाली, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से पिछले कुछ सत्रों में बाजार में तेज रही है। आगे चलकर इसकी वजह से मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457.38 या 2.44 प्रतिशत के लाभ में रहा।

सोमवार को बंद रहेगा शेयरबाजार

महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा। सोमवार को एक्सचेंजों में कोई कारोबारी गतिविधि नहीं होगी। बीएसई पर उपलब्ध कैलेंडर के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद रहेंगे। बाजार 2 मई को खुलेगा। बीएसई के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे। 1 मई, 1960 को बॉम्बे राज्य के विभाजन से भारत में महाराष्ट्र राज्यका गठन हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। हालांकि, भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com