शेयर बाजार में आज तेजी का रुख, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़ा, 17,040 के आसपास हरे निशान में ट्रेड कर रहा निफ्टी
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 67572.08 अंक पर खुला। इसके बाद इसने 57900.74 का हाई बनाया। सुबह के प्रहर में इस समय सेंसेक्स 275.05 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 57,888.77 अंक पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी कल के 16951.70 अंक से ऊपर आज सुबह 16977.30 अंकों पर खुला। इसके बाद इसने 17043.30 का एक हाई बनाया और अब 88.90 अंकों या 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 17040.60 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अडाणी इंटर प्राइजेज, बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और आईटीसी निफ्टी के टाप गेनर हैं। जबकि, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और एसबीआई निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
जेपी मार्गन ने बजाज आटो पर दी ओवर रेटिंग
जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस समय बजाज आटो 3831.05 रुपए पर 39.45 रुपए की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 415 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जो कि इस समय 381.00 पर मामूली लाभ के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। उनका कहना है कि किंग साइज फिल्टर सेगमेंट में 3% कीमत बढ़ोतरी संभव है। गोल्ड फ्लेक सिगरेट की कीमतें 3% बढ़ सकती हैं। ब्रिस्टल ब्रान्ड की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। पोर्टफोलियो के स्तर पर 1% तक कीमत बढ़ोतरी हो सकती है।
एनबीसीसीको मिला 146.39 करोड़ का ऑर्डर, भागा शेयर
एनबीसीसी को पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित घनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और सिड्बी से कुल 146.39 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह खबर सामने आने के बाद एनबीसीसी का शेयर एनएसई पर 1.85 रुपये की बढ़त के साथ 32.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इंडोनेशिया की निकेल पिग आयरन जिंदल स्टेनलेस में 49% हिस्सा खरीदा है। यह खबर आने के बाद शेयर 3 फीसदी गति से भागा। कंपनी ने न्यू याकिंग पीटीई के साथ निकेल पिग आयरन (एनवपीआई) स्मेल्डर फैसिलिटी तैयार करने, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन के लिए निवेश का करार किया है। ये स्मेल्टर फैसिलिटी इंडोनेशिया के हालमेराह में होगा। एनपीआई में इस कंपनी की 49 फीसदी हिस्सा होगी और यह 15.7 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।