शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में तेजी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी और निफ्टी ने हरे निशान में की कारोबार की शुरुआत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी सभी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
Share Market
Share MarketSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। विपरीत वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत हरे निशान में हुई है। नेशनल स्टाक मार्केट (एनएसई) का बेंचमार्क निफ्टी-30 पूर्वाह्न 11.21 बजे 19.85 अंकों या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 17643.90 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है, जबकि बीएसई की सेंसेक्स 84.69 अंक की बढ़त के साथ 59739.75 अंकों पर हरे निशान में है। बैंक निफ्टी भी 314.50 अंकों या 0.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 42432.50 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकों के शेयरों में तेजी का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के शेयरों में तेजी ने बाजार के हरे निशान में पहुंचा दिया है। आज के कारोबार में आईटी के शेयर काफी दबाव में दिखाई दे रहे हैं।

बैंकिंग क्षेत्र में सकारात्मक शुरुआत का बाजार पर असर

भारत में बैंकिंग क्षेत्र में नए वित्तीय वर्ष 2024 की सकारात्मक शुरुआत हुई है। बैंक शेयरों में मजबूती का मुख्य कारण है कि मुद्रा आपूर्ति वृद्धि दर बढ़कर 10.01 प्रतिशत हो गई है, जो 25 पखवाड़ों में सबसे अच्छी वृद्धि है और 37 पखवाड़ों में दूसरी सबसे अच्छी वृद्धि है। पिछले पखवाड़े के 81.64 प्रतिशत की तुलना में जमा-धन आपूर्ति अनुपात घटकर 80.99 प्रतिशत हो गया है। क्रेडिट-जमा अनुपात एक पखवाड़े पहले के 75.79 प्रतिशत से थोड़ा कम होकर 75.04 प्रतिशत हो गया है। इसका शेयर बाजार में सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है।

इस लिए शुरूआती कारोबार में मजबूत दिख रहे तेजड़िए

हफ्ते की शुरुआत में तेजड़िए मजबूत दिख रहे हैं। इसकी वजह बीते हफ्ते आए आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अच्छे नतीजे आए हैं। दोनों कंपनियों ने मार्केट बंद होने के बाद चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान किया है। हालांकि, शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा फिर से बिकवाली को लेकर थोड़ी चिंता जरूरी है। तेजड़िए यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि शुक्रवार को उनकी 2000 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली सिर्फ एक सत्र का मामला है या यह आने वाले समय में बिकवाली तेज होने का संकेत है।

बाइबैक घोषणा की वजह से चढ़े विप्रो के शेयर

विप्रो गुरुवार को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने वाली है। इस लिए विप्रो में अल्पकालिक तेजी दिख सकती है। यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद मैनजेमेंट की कमेंटी और गाइडेंस पर निर्भर करेगी। यह स्टॉक वापसी करता दिख रहा है। मार्च 2020 और दिसंबर 2021 के अपने लो लेवल से यह करीब चार गुना चढ़ चुका है। उसके बाद इसमें प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले तेज गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट इतनी तेज थी कि फ्रंटलाइन आईटी शेयरों की चर्चा के दौरान इसका नाम करीब गायब रहता था। पिछली कुछ तिमाहियों में विप्रो की बिजनेस ग्रोथ प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले अनियमित रही है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां इस साल के बाकी समय में अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं हैं।

ऐसी रही अमेरिकी, एशियाई और यूरोपीय बाजारों की चाल

डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में 45 अंक या 0.13 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.14 फीसदी और 0.15 फीसदी टूट गए। पिछले हफ्ते सभी प्रमुख सूचकांक साप्ताहिक आधार पर गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ 0.23 फिसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.42 फीसदी और एसएंडपी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स निफ्टी 58.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। जबकि, निक्केई करीब 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 28,646.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.07 फीसदी चढ़कर 15,613.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 19,975.53 के स्तर पर नजर आया। वहीं, कोस्पी में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने में आई है। शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,295.21 के स्तर पर दिख रहा है। पैन-यूरोपीयन स्टाक्स 600 इंडेक्स करीब 0.25 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। एफटीएसई 0.15 फीसी बढ़कर 7914 पर बंद हुआ है। डीएक्स 0.54 फीसदी बढ़कर 15881 पर और फ्रेंच सीएसी 0.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com