Gahutam Adani
Gahutam AdaniSocial Media

अडाणी ग्रीन ने हिंडनबर्ग को दिया मुंहतोड़ जवाब, चौथी तिमाही में 4 गुना मुनाफा, शेयर बाजार में लगाई लंबी छलांग

अडाणी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पैदा संकट से उबरने लगा है। अडाणी ग्रीन ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे दिए हैं। इसके बाद इसके शेयर में तेजी आ गई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। अडाणी समूह अब अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद पैदा हुए संकट से अब उबरने लगा है। हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जब अडाणी समूह की कंपनियों को लेकर खुलासे किए तो लग रहा था कि अब कंपनी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडामी समूह को तगड़ा झटका लगा। अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिर गए थे। समूह के प्रति निवेशकों का भरोसा हिल गया था। गौतम अडाणी की संपत्ति 127 अरब डॉलर से गिरकर 37 अरब डॉलर पर आ गई थी। संकट की घड़ी में गौतम अडाणी अपने कारोबारी कौशल का इस्तेमाल करते हुए लगातार इस स्थिति से उबरने का प्रयास करते रहे। इसी का नतीजा है कि अब वह तेजी से रिकवरी करते दिखाई दे रहे हैं।

शानदार रहे अडाणी ग्रीन के तिमाही नतीजे

गौतम अडाणी ने कंपनी की स्थिति सुधारने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठाए। इसका परिणाम अब कंपनी के नतीजों में दिखने लगा है। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आए हैं। इन नतीजों से साफ हो गया है कि हिंडनबर्ग के हमले उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए हैं। 1 मई को अडाणी कंपनी ने अडानी ग्रीन एनर्जी के नतीजे घोषित कर दिए गए। नतीजे बेहद शानदार रहे। जनवरी -मार्च 2023 के तिमाही नतीजों से बता दिया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट बहुत कुछ बिगाड़ नहीं पाई। कंपनी का प्रॉफिट 121 करोड़ रुपये से 319 फीसदी उछलकर 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अडानी के शेयर पर दिखा नतीजों का असर

नतीजों पर गौर करें तो अडाणी ग्रीन का कंसोलिडेटेड मुनाफा 319 फीसदी तक उछल गया है। कंपनी का मुनाफा 507 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 121 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा इस बार 88 फीसदी बढ़कर 2988 रुपये हो गया है, जबकि समान अवधि में अडाणी ग्रीन की कुल इनकम 1587 करोड़ रुपये रही थी। अगर आंकड़ों को विस्तार से देखें तो पूरे साल 2022-23 में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 489 करोड़ रुपये से बढ़कर 973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टोटल इनकम 5548 करोड़ रुपये से बढ़कर 8633 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडाणी ग्रीन के नतीजों का असर अडाणी के शेयरों पर पर भी दिखाई दिया है। निवेशकों का भरोसा कंपनी के शेयरों के प्रति वापस लौटा है।

बाजार खुलते ही लगा अपर सर्किट

आडाणी ग्रीन के शेयर में आज सुबह बाजार खुलते ही अपर सर्किट लग गया। इस समय 31 रुपए या 3.31 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 982.10 अंक पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर में निवेशकों की गतिविधियां जारी हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज सुबह 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1931.60 रुपये पर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई, लेकिन 12.30 बजे यह शेयर फिर से ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया है। अडाणी पावर के शेयर सुबह 3.34 फीसदी की तेजी के साथ 232.35 रुपये पर पहुंच गया था। इस शेयर में बाद के समय में कुछ गिरावट आई, लेकिन बाद में इसने फिर बढ़त की राह पकड़ ली। 12.30 बजे इस समय यह शेयर 11.20 रुपए वृद्धि या 4.98 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 236 रुपए ट्रेड कर रहा है। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर इस समय 0.55 फीसदी तेजी के साथ 1035.15 रुपये पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है।

एसीसी, एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट में गिरावट

अडाणी टोटल गैस का शेयर 12.30 बजे 13.95 रुपए बढ़ोतरी के साथ 958.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अडाणी विल्मर का शेयर 1.09% फीसदी तेजी के साथ 416.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एसीसी के शेयर आज सुबह 0.21% की तेजी के साथ 1766.70 रुपये पर पहुंच गए, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और इस समय 1.85 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 1764.90 अंक पर ट्रेड कर रहा है। अडाणी पोर्ट के शेयर में शुरुआत में 0.97% की गिरावट आई और ये 674.60 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन 12.30 बजे तक इसने रिकवरी की और इस समय 1.85 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 683.00 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। एनडीटीवी के शेयरों में सुबह के सत्र में 0.63 फीसदी की गिरावट आई है और यह 188.25 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह अंबुजा सीमेंट सीमेंट का शेयर भी मामूली गिरावट के साथ 394.30 रुपये पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com