बढ़त में खुला बाजार, सेंसेक्स 282.87 अंक ऊपर चढ़ा, 96 अंक तेजी के साथ 21,347.10 पर निफ्टी
हाईलाइट्स
दिन के ऊपरी स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी
फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयर चमके
अडाणी पोर्ट्स हिंडाल्को के शेयरों में तेजी
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 71,045.65 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इसके बाद सेंसेक्स ने 71,155.62 अंक का हाई बनाया। इस समय 10.30 मिनट पर सेंसेक्स 282.87 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 71,158.28 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी आज सुबह 21,295.85 अंक पर तेजी के साथ खुला। इसके बाद इसने तेजी पकड़ी और 10.20 मिनट तक 21,355.45 के स्तर पर जा पहुंचा। निफ्टी इस समय 96.55 अंक या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 21,347.10 के स्तर पर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी में दिख रहे हैं।
निफ्टी बैंक आज 47,837.75 अंक पर खुला। निफ्टी बैंक 69.30 अंक 0.14 फीसदी तेजी के साथ इस समय 47,908.20 के स्तर पर हरे निशान में है। इस बीच रियल्टी, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी ने हाल के दिनों में अच्छी मजबूती दिखाई है। 21000 के अहम सपोर्ट से इसने जोरदार वापसी की है। यह बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का साफ संकेत है। निफ्टी अपने 10-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ, इसे भी एक पॉजिटिव संकेत के रूप में लिया जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 21000 पर तत्काल सपोर्ट और 21300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है।
मेटल और रियल्टी इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, डिविस लैब, अडाणी इंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतः आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई शेयर बाजार भी मजबूती देखने को मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजारों में कल शानदार रिकवरी देखने को मिली है। डाओजोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा उछल गया है जबकि नैस्डैक में भी सवा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
एफएंडओ प्रतिबंध सूचीः एनएसई ने 22 दिसंबर के लिए हिंदुस्तान कॉपर को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है। अशोक लीलैंड, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और सेल को भी इस सूची में बरकरार रखा गया है। इंडस टावर्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और पीरामल एंटरप्राइजेज को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। इनोवा टैपटैब का आईपीओः यह आईपीओ कल 21 दिसंबर को खुला। यह आईपीओ पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एलआईसी को मिली छूटः कंपनी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर एलआईसी को दस साल की छूट मिल गई है। अब एलआईसी मई 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम लागू कर सकेगी। एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5% है। किसी कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 75% तक हो सकती है। फिलहाल एलआईसी का शेयर एनएसई पर 45.85 रुपये यानी 6.00 फीसदी की बढ़त के साथ 807.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।