दस में सात कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते देखने को मिली बढ़ोतरी
टॉप टेन में तीन कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते देखने को मिली गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 3,720.44 करोड़ की गिरावट
राज एक्सप्रेस। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से सात के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इनमें अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 663.35 अंक की बढ़त देखने को मिली। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक चढ़ गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। बीते सप्ताह टीसीएस का मार्केट कैप 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 15,672.82 करोड़ रुपये की वृद्धि देखने को मिली है।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 7,60,481.54 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह एसबीआई का मार्केट कैप 12,182.1 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 6,89,917.13 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7,178.03 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 5,051.63 करोड़ की वृद्धि के साथ 5,67,626.01 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 4,525.14 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 6,38,721.77 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 811.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरी ओर, बीते सप्ताह एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3,720.44 करोड़ रुपये घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के नाम हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।