1 सितम्बर से हुए कई अहम बदलाव
1 सितम्बर से हुए कई अहम बदलावSyed Dabeer Hussain - RE

1 सितम्बर से हुए कई अहम बदलाव, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?

सरकार ने फिर एक बार कई जरुरी नियमों में बदलाव किए हैं। जिनके बाद अब सितम्बर माह से आम आदमी की जेब पर काफी असर दिखाई देने वाला है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत सरकार ने कई चीजों के नियमों में अहम बदलावों को अंजाम दिया है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।1 सितम्बर से बदले गए इन नए नियमों के तहत बीमा कंपनियों का प्रीमियम 20 फीसदी तक कम करने का फैसला हुआ है। तो वहीं रसोई गैस की कीमतों में भी अहम बदलाव हुए हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में केवायसी ना होने पर समस्या तो यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल में भी बदलाव शामिल हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।

किसान योजना में बदलाव :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को E-KYC के लिए 31 अगस्त 2022 तक का समय दिया गया था। यदि आपने अब तक E-KYC नहीं करवाई तो अपनी आने वाली किश्कत मुसीबत में पड़ सकती है।

गैस सिलेंडर :

1 सितम्बर को सामने आई कीमत के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को 1976.50 रुपए से घटाकर 1885 कर दिया गया है। लगातार पांचवीं बार देखने को मिला है जब सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। इसके अलावा घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।

PNB में KYC जरुरी :

सितम्बर की शुरुआत के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारकों को KYC ना करवाने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा था कि सभी ग्राहकों को 31 अगस्त से पहले KYC करवाना है।

यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ा टोल :

यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब पहले के मुकाबले अधिक टोल देना होगा। सरकार ने कार, जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी है, जबकि हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए इसे 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर से 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com