Gautam Adani
Gautam Adani Raj Express

वाइब्रेंट गुजरात समिट में किए गए कई अहम करार अडाणी पांच सालों में करेंगे 2 लाख करोड़ का निवेश

वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन में देश दुनिया के कई अहम कारोबारी मौजूद रहे। इस अवसर पर देश-विदेश के कारोबारियों ने गुजरात में निवेश करने का ऐलान किया।
Published on

हाईलाइट्स

  • हजीरा प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए मित्तल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

  • मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस हमेशा गुजराती कंपनी के रूप में काम करेगी

  • अपने दूसरे प्लांट पर 25 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी मारुति सूजुकी

राज एक्सप्रेस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन कर दिया है। इस अवसर पर देश दुनिया के कई अहम कारोबारी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश करने की घोषणा की है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) कई बड़े समझौतों के अलावा पोर्ट डेवलपमेंट के लिए समझौते पर स्ताक्षर किए गए हैं। भारत हालिया प्राथमिकता फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर है। इसकी झलक ट्रेड शो में देखी जा सकती है।

2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बन जाएगा देश

रिलायंस समूह के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे पिता धीरूभाई अंबानी कहा करते थे गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी। उन्होंने कहा मैंने मन में गुजरात के प्रति विशेष लगाव रहा है। गुजरात के प्रति मुकेश अंबानी का लगाव निवेश के आंकड़ों में भी देखा जा सकता है। रिलायंस ने देश में कुल 12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई केवल गुजरात में किया है। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस हजीरा में देश की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित कर रही है। अंबानी ने कहा भारत 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बन जाएगा। गुजरात तब तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

30 GW रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाएगा अडाणी समूह

अडाणी समूह के चेयरमैन और देश के नंबर एक उद्यमी गौतम अडाणी ने कहा कि 2014 के बाद देश की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होना अहम उपलब्धि है। उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि भविष्य को आकार देते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ष 2047 तक भारत पूर्ण विकसित देश बन जाएगा। 2025 तक 55 हजार करोड़ के निवेश का टारगेट तय किया है। जिसमें करीब 50 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है। इसके अलावा हम कच्छ के खावडा में 30 गीगावॉट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने जा रहे हैं।

धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाएगा टाटा समूह

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर इकाई लगाने की घोषणा की। इसके अलावा, समूह अगले दो महीनों में साणंद में लीथियम-आयन बैटरी के लिए 20 गीगावॉट फैक्ट्री शुरू करने की तैयारी की जा रही है। धोलेरा में सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। इस साल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

स्टील, हाइड्रोजन व ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेंगे मित्तल

मशहूर कारोबारी स्टील सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने में स्टील की अहम भूमिका होती है। गुजरात में 4 साल पहले प्रधानमंत्री ने हजीरा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था, जो 2026 तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए आज सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हजीरा 24 मिलियन टन स्टील उत्पादन करने वाली साइट है। उन्होंने कहा हम इस्पात, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी में निवेश करना चाहते हैं। अगले 20 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए तैयार हैं।

मारुति सूजुकी भारत में बने वाहनों का यूरोप में निर्यात करेगी

सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिजो सुजुकी ने कहा- पिछले 10 साल में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत ने तेजी से तरक्की की है। इस दौरान भारत में उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। दस सालों में हमें यहां उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इसलिए हम यहां और निवेश करेंगे। हम भारत में वाहनों का उत्पादन करेंगे और यहां उत्पादित वाहनों को जापान और यूरोपीय देशों को निर्यात करेंगे। इसके साथ ही हम ईवी प्रोडक्शन की ओर भी तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। हम दूसरे प्लांट पर 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com