Manish Malhotra
Manish MalhotraRaj Express

मनीष मल्होत्रा देंगे एयर इंडिया की ड्रेस को नया लुक, विमानन कंपनी ने ख्यात फैशन डिजाइनर के साथ किया करार

नई यूनीफॉर्म डिजाइन करने के लिए एयर इंडिया ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ करार किया है। मनीष एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए यूनीफार्म डिजाइन करेंगे।
Published on

हाईलाइट्स

  • अपने कर्मचारियों की नई यूनीफॉर्म डिजाइन करने के लिए एयर इंडिया ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ करार किया है

  • करार के तहत मनीष मल्होत्रा टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए यूनीफार्म डिजाइन करेंगे

  • प्रख्यात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यूनीफार्म पहनने को एयर इंडिया के कर्मचारी खासे उत्साहित हैं

राज एक्सप्रेस। अपने कर्मचारियों की नई यूनीफॉर्म डिजाइन करने के लिए एयर इंडिया ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ करार किया है। करार के तहत मनीष मल्होत्रा टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए यूनीफार्म डिजाइन करेंगे। एयर इंडिया कर्मचारियों को इस साल के अंत तक नई स्टाइलिश ड्रेस मिलने की उम्मीद है। प्रख्यात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यूनीफार्म पहनने को एयर इंडिया के कर्मचारी खासे उत्साहित हैं। एयर इंडिया ने फैशन डिजाइनर के साथ जो करार किया है, उसके तहत 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को स्टाइलिश लुक देने वाली ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल के अंत तक नई डिजाइन वाली ड्रेस कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की योजना है।

कर्मचारियों की यूनीफार्म चेंज करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि एयर इंडिया ने आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत केबिन क्रू और अन्य 10,000 से अधिक एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए मनीष मल्होत्रा नई यूनीफॉर्म डिजाइन करेंगे। नई यूनीफॉर्म को स्टाइलिश और आधुनिक लुक देने के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ एयर इंडिया ने साझेदारी की है। मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम ने एयर इंडिया के फ्रंटलाइन स्टाफ से मुलाकात करके उनकी विशेष जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके साथ चर्चा और फिटिंग सेशन आयोजित किया और प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है।

2023 के अंत तक तैयार होगी नई ड्रेस

देश की प्रख्यात विमानन कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी 2023 के अंत तक उपलब्ध कराई जा सकती है। एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा एयरलाइन हमारे ब्रांड, हमारी विरासत और हमारी संस्कृति के तत्वों को एयरलाइन पर्यावरण की अनूठी आवश्यकताओं के साथ संयोजित करने के लिए मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे हमें उम्मीद है कि यह एक ताजा और रोमांचक नया रूप होगा जो समर्थन और प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि इससे पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 1 सितंबर को कुछ शर्तों के अधीन टाटा एसआईए एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी दे दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com