राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते कई सेक्टर्स के हालत हद्द से ज्यादा ही ख़राब हो गए हैं और कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन ने तो मानो इन सेक्टर्स की रीड की हड्डी ही तोड़ कर रख दी है। इन हालातों के चलते इन सेक्टर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और सिवाए अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखने के कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। इन सेक्टर्स में होटल, रेस्टोरेंट्स, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और रूम की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियां आदि शामिल हैं। इसी के चलते यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी MakeMyTrip ने अपनी कंपनी से छंटनी करने का फैसला लिया है।
MakeMyTrip ने की छंटनी :
MakeMyTrip कंपनी ने कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते उत्पन्न हुई मुश्किलों को देखते हुए अपने 350 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने जिन कर्मचारियों की छंटनी की है, उनमें से ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय अवकाश व उससे संबंधित सेवाओं से जुड़े हुए थे। MakeMyTrip ग्रुप ने अपने कर्मचारियों ईमेल भेज कर छंटनी से जुड़ी जानकारी दी।
कंपनी ने ईमेल द्वारा कहा :
बताते चलें, MakeMyTrip ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन एवं संस्थापक दीप कालरा और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजेश मागो ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में बताया है कि, "यह दौर अभी भी अनिश्चित है लेकिन यह तय है कि कंपनी के ऊपर कोविड-19 संकट का लंबे समय तक असर रहने वाला है। यह अभी किसी को नहीं पता है कि, कोरोनावायरस जैसी जानलेवा महामारी के बाद कब यात्रा सुरक्षित हो सकेगी। कंपनी ने पिछले दो महीनों में बारीकी से प्रभाव का विश्लेषण किया है साथ ही कारोबार के बारे में काफी सोच विचार किया है। इसके बाद ही कंपनी ने 350 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है।
सीनियर कर्मचारी ले रहे 50% सैलरी :
खबरों के अनुसार, MakeMyTrip ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन एवं संस्थापक दीप कालरा और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजेश मागो ने अप्रैल से अपनी सैलरी नहीं ली है। इनके अलावा कंपनी के अन्य सीनियर कर्मचारियों ने भी अपनी सैलरी का मात्र 50% हिस्सा ही लिया है। एक सर्वे के अनुसार, ट्रैवल और टूरिज्म से सम्बंधित 81% कंपनियों के रेवेन्यू में 100% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।