बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ Maggi बनी लॉकडाउन में सबकी चहेती

लॉकडाउन के दौरान FMCG कंपनी नेस्ले का एक प्रोडक्ट ऐसा है। जिसने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, सबकी चहेती मैगी (Maggi) की।
Maggi sale new record in lockdown
Maggi sale new record in lockdownSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जहां, लॉकडाउन ने लगभग सभी सेक्टर्स की कमर तोड़ दी है, दुकानों में सामान तो बहुत हैं, लेकिन खरीददार नहीं हैं। इन हालतों के चलते पिछले कुछ महीनों लगभग सभी सेक्टर्स को नुकसान झेलना पड़ा। परंतु ऐसे हालातों में भी FMCG कंपनी नेस्ले का एक प्रोडक्ट ऐसा है। जिसने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। दरअसल, हम बात कर रहे है सबकी चहेती मैगी (Maggi) की।

Maggi ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड :

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के वजह से लोगों के पास खाने के ऑप्शन काफी कम हो गए थे शायद यही कारण था कि, इस दौरान ज्यादा संख्या में लोगों ने Maggi को चुना। साथ ही ऐसे लोग जो घरो से दूर है स्वयं अपना खाना बनाना पड़ता है। जल्दी बनने के कारण लोग मैगी को ही बनाना पसंद करते हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते ही पिछले दो माह यानी लॉकडाउन के दौरान मैगी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। जी हां, इन 2 महीनों के दौरान Maggi की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।

2015 की बिक्री :

Maggi बिक्री के आंकड़ों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो, मैगी की बिक्री ने साल 2015 से पहले बनाया हुआ स्वयं का बिक्री रिकॉर्ड भी इस लॉकडाउन के दौरान तोड़ दिया है। बताते चलें, साल 2015 में मैगी में लेड पाए जाने के कारण सरकार ने Maggi पर बैन लगा दिया गया था। वहीं, साल 2014 में मैगी की कुल बिक्री 2.54 लाख मीट्रिक टन हुई थी। परंतु पूरे देश में अप्रैल से लेकर के अभी तक Maggi की 3.64 लाख मीट्रिक टन की बिक्री हुई है।

कंपनी की आय :

जानकारी के लिए बता दें साल 2014 में Maggi की बिक्री से नेस्ले कंपनी को 2961 करोड़ रुपये की आय हुई थी, वहीं, इस वित्त वर्ष की शुरुआत के महीनों यानि लॉकडाउन के दौरान ही कंपनी की आय 3500 करोड़ रुपये के भी ऊपर निकल गई। मैगी की इस बिक्री के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस लॉकडाउन के दौरान नेस्ले कंपनी को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। बताते चलें, वर्तमान में मैगी की नूडल्स मार्केट में हिस्सेदारी 80% है। बताते चलें, शुक्रवार को नेस्ले कंपनी के शेयरों में 0.75% की गिरावट आई थी, जिससे कंपनी का शेयर 17,067 रुपये पर आ गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com