राज एक्सप्रेस। एक तो देश पहले ही कोरोना का दंश झेल रहा हैं। लोग लॉकडाउन के चलते आई आर्थिक मंदी से उबर भी नहीं पाए हैं और ऐसे हालातों में पेट्राेलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें बढ़ा कर लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी हैं। जी हाँ, आज से देश में अनलॉक-5.0 शुरू हो गया है और पहले दिन ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं।
कितनी कीमतें बढ़ी :
बताते चलें, पेट्राेलियम कंपनियों द्वारा 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी (LPG) की कीमतों को तो 594 रुपये पर स्थिर रखा है, लेकिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल और गैर-सब्सिडी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 32 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। देश की सबसे बड़ी पेट्राेलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में 24 से लेकर 32 तक की वृद्धि कर दी है। अर्थात आज से यानि 1 अक्टूबर से कोई भी गैस सिलेंडर (LPG) लेता है, तो उसे वो नई कीमतों के आधार पर मिलेगा।
कितनी बढ़ी LPG की कीमतें :
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 32 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 24 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
मुंबई में 19 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 24.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी LPG सिलिंडर की कीमत में 26 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
महानगरों में LPG की कीमतें :
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले LPG की कीमत 1,133.50 रुपये से बढ़कर 1,220 रुपये हो गईं
कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले LPG की कीमत 1,196 रुपये से बढ़कर 1,220 रुपये हो गईं
मुंबई में 19 किलोग्राम वाले LPG की कीमत 1,089 रुपये से बढ़कर 1,113.50 रुपये हो गईं
चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले LPG की कीमत 1,250 रुपये से बढ़कर 1,276 रुपये हो गईं
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।