लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद के बीच अकाशा एयर ने आज से शुरू की सीधी विमान सेवा

दिवंगत निवेश कारोबारी राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई सस्ती उड़ान सेवा अकासा एयर लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद के लिए आज से सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
Akasha Air
Akasha AirSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। दिवंगत निवेश कारोबारी राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई सस्ती उड़ान सेवा अकासा एयर लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद के लिए आज से सीधी उड़ानें शुरू कर दी हैं। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीएसआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब लखनऊ से औसत दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 128 हो जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि अकासा एयर के साथ, हम लखनऊ से 24 वें घरेलू गंतव्य के रूप में नए गोवा मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़कर प्रसन्न हैं। इसके साथ ही हमारे पास लखनऊ को गोवा से जोड़ने वाली तीन एयरलाइंस हैं, अन्य दो एयरलाइंस एयर एशिया और इंडिगो हैं। अकासा एयर भी एक लॉन्च कर रही है। लखनऊ को अहमदाबाद से जोड़ने वाली नई उड़ान, हवाई अड्डे से उनकी साप्ताहिक प्रस्थान संख्या 35 तक है। अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली दूसरी एयरलाइन इंडिगो है।

लखनऊ से गोवा के लिए रोजाना 2.15 बजे उडान

लखनऊ एयरपोर्ट से गोवा के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप फ्लाइट दोपहर 2.15 बजे और अहमदाबाद से रात 9 बजे रवाना होगी। हाल के दिनों में, लखनऊ हवाई अड्डे ने यूपी-राज्य की राजधानी से परिचालन शुरू करने के लिए तीन एयरलाइनों-एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर और थाई एयर एशिया को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। लखनऊ हवाई अड्डे के माध्यम से प्रतिदिन 18 हजार से अधिक यात्री 128 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करते हैं। 2023 के पहले दो महीनों में सीसीएसआईए ने लगभग 1.04 मिलियन यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है।

यह होगा समय और किराया

लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से गोवा के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 14:15 बजे और अहमदाबाद के लिए 21:00 बजे प्रस्थान करेगी। गोवा जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो बजकर 15 मिनट पर निकलेगी। ये न्यू गोवा एयरपोर्ट में चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट न्यू गोवा एयरपोर्ट से 11 बजकर पांच मिनट पर निकलेगी। ये लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। लखनऊ से गोवा तक की फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 5,369 रुपए से शुरुआत होगी, जबकि अहमदाबाद तक जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात नौ बजे रवाना होगी। ये अहमदाबाद रात 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह छह बजकर 35 मिनट पर निकलेगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर ये फ्लाइट सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर लैंड करेगी। फ्लाइट रोजाना नॉन स्टॉप चलेगी। फ्लाइट्स के टिकट का मूल्य 5,716 रुपए से शुरू होगा।

7 अगस्त 2022 को शुरु हुई थी आकाशा एयर

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी वाली आकाश एयर ने पिछले साल 7 अगस्त से अपना व्य़ावसायिक परिचालन शुरू किया है। कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद के बीच शुरु की गई। पहली उड़ान में बोइंग 737 मैक्स विमान से उड़ान भरी गई। आकाशा एयर ने सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू गिया है। इसके बाद 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया। कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई गई। जिसमें बोइंग 737 मैक्स विमान ने उड़ान भरी। आकाश एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा हमने पहली उड़ान मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू की थी। इसके बाद हम इसकी क्षमता बढ़ाते गए। उन्होंने कहा नेटवर्क विस्तार योजनाओं के तहत हम चरणबद्ध तरीके से शहरों को जोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया हमने अपने बेड़े में हर माह दो विमानों को शामिल करने का निर्णय लिया था। आकाश एयर को सात जुलाई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) मिला, इसके आगरे माह सात अगस्त से कंपनी ने व्यावसायिक परिचालन शुरू कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com