जीवन बीमा निगम ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों के लिए आसान बनाई क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया
राज एक्सप्रेस । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बालासोर ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में कई रियायतें देने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि दो यात्री ट्रेनों और एक खड़ी मालगाड़ी के बीच हुई इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 288 लोगों की मौत हो चुकी है, और 1,100 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में 56 लोगों की स्थिति गंभीर है। इस भीषण हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
एलआईसी हादसा प्रभावित लोगों की मदद को प्रतिबद्ध
कल देर शाम जारी अपने एक बयान में एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने बालासोर हादसा पीड़ितों के परिजनों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया में कई रियायतें देने की घोषणा की। सिद्धार्थ मोहंती ने अपने बयान में कहा हम शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना से बहुत दुखी हैं। एलआईसी प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए कंपनी वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया में तेजी लाएगी।
क्लेम के लिए पंजीकृत मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी नहीं
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतें देने की घोषणा की है। एलआईसी ने अपने बयान में कहा है कि पंजीकृत मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले रेलवे, पुलिस या किसी राज्य या केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी हताहतों की सूची को मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
मंडल और शाखा स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी
दावे से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने और दावेदारों को सहायता प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेशन ने मंडल और शाखा स्तर पर एक विशेष हेल्प डेस्क और एक कॉल सेंटर नंबर (022-68276827) भी शुरू किए हैं। बयान में आगे कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि सी दावेदारों तक पहुंचा जा सके और प्रभावित परिवारों के दावों का तेजी से निपटारा किया जा सके।
मोहंती को है वित्तीय सेवा क्षेत्र में 4 दशक का अनुभव
केंद्र सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को 29 जून, 2024 तक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चेयरमैन नियुक्त किया है। 29 जून 2024 के बाद वह जून 2025 तक एलआईसी के सीईओ और एमडी रहेंगे। मोहंती जून 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। मोहंती जो एलआईसी के चार प्रबंध निदेशकों में से एक हैं, को मार्च में तीन महीने के लिए अंतरिम अध्यक्ष नामित किया गया था। एमडी के रूप में एलआईसी में शामिल होने से पहले मोहंती एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जो कि देश का सबसे बड़े मोर्टगेज फाइनेंसरों में से एक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।