कोरोना काल के दौरान LIC कंपनी ने की रिकॉर्ड कमाई

कोरोना काल में ही LIC कंपनी द्वारा कोरोना वायरस के कारण मरने वाले पॉलिसी धारकों को करोड़ों का भुगतान किया है। इसके बाबजूद भी कंपनी ने कमाई का नया रिकॉर्ड भी बना लिया है।
LIC may become country's largest listed company
LIC may become country's largest listed companyKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना के चलते लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। परंतु इस दौरान लगभग सभी इन्श्योरेन्स कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ है। इन्हीं इन्श्योरेन्स कंपनियों में भारत की सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी शामिल है। वहीं, कोरोना काल में ही LIC कंपनी द्वारा कोरोना वायरस के कारण मरने वाले पॉलिसी धारकों को करोड़ों का भुगतान किया है। इसके बावजूद भी कंपनी ने कमाई का नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। इस बारे में LIC कंपनी ने स्वयं जानकारी दी।

LIC ने किया करोडो का भुगतान :

दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा बताया गया है कि, कंपनी ने कोरोना वायरस के कारण मरने से संबंधित 561 पॉलिसी दावों के लिए 26.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसके साथ LIC कंपनी ने पॉलिसी बेच कर कमाई का नया रिकॉर्ड बना लिया है। 2019-20 के दौरान कंपनी ने नये प्रीमियम से कुल 1.78 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। जो कि, अब तक कमाई का सबसे ऊंचा स्तर है। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि, 2019-20 में नए प्रीमियम से कंपनी की आय में 25.2% की बढ़त दर्ज की गई है।

डिजिटल लेनदेन में वृद्धि :

कंपनी ने जानकारी दी है कि, साल 2019-20 के दौरान कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 1.31% अधिक लगभग 2 लाख 55 हजार करोड़ की पॉलिसी का भुगतान किया। साथ इस साल LIC कंपनी के पॉलिसी धारकों द्वारा इन्श्योरेन्स के लिए किए गए डिजिटल लेनदेन में 36% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष की मार्च 2020 के दौरान LIC ने कुल बीमा का भुगतान 2,54,222 करोड़ रुपये किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.31% अधिक यानि 2,50,936.23 करोड़ रुपये था।

LIC की कुल संपत्ति :

LIC कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कंपनी की कुल आय 9.83% की बढ़त दर्ज की गई है और आय बढ़कर 6,15,882.94 करोड़ रुपये हो गयी है जो कि, बीते साल इसी अवधि में 5,60,784.39 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी की कुल संपत्ति 2.71% बढ़कर 31,96,214.81 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि, एक साल पहले 31,11,847.28 करोड़ रुपये पर थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com