एलआईसी ने डीमर्जर एक्शन के माध्यम से जियो फाइनेंशियल में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की
हाईलाइट्स
एलआईसी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66% हिस्सेदारी खरीदी
अधिग्रहण की लागत रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्व-विभाजित लागत का 4.68 प्रतिशत
जेएफएस के शेयरों में आज भी गिरावट, लगातार दूसरे दिन लगा लोवर सर्किट
राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज दूसके दिन अंबानी समूह की नवगठित कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) का शेयर मंदी के दबाव में दिखाई दे रहा है। कंपनी का शेयर में आज दूसरे दिन लोअर सर्किट में है। कल भी कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया था। उल्लेखनीय है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कल ही शेयर बाजार में एंट्री की है और उसे आते ही निवेशकों की उपेक्षा का सामना करना पड़ा है। साथ ही कंपनी के मार्केट कैपिटलाईजेशन में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बताया है कि उसने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66% हिस्सेदारी खरीदी है।
घटकर 1.60 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप
बीमाकर्ता ने बताया कि 19 जुलाई को कंपनी के नोटिस के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई के डिमर्जर के माध्यम से किए गए अधिग्रहण की लागत रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्व-डिमर्जर लागत का 4.68 प्रतिशत है। इस बीच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) का शेयर लिस्टिंग के लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट में चल रहा है। जेएफएस का शेयर 265 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन अब गिरकर निचले स्तर पर चला गया है। शेयर मूल्य में आई गिरावट की वजह से जियो जेएफएस की टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.68 लाख करोड़ रुपए से घटकर 1.60 लाख करोड़ पर आ गई है।
इंट्रा डे ट्रेडिंग की अनुमित नहीं
जेएफएस शेयर को बीएसई पर 'टी' समूह की प्रतिभूतियों में लेनदेन की अनुमति है। इससका अर्थ यह है कि इस स्टॉक में इंट्रा-डे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। जेएफएस के शेयर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा रहा। बीएसई पर जेएफएस के शेयर 5 फीसदी की लोअर सर्किट सीमा 239.20 रुपये पर बंद हुए। सोमवार को भी कंपनी का शेयर प्रारंभिक मूल्य से 5 प्रतिशत नीचे रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।