राज एक्सप्रेस। यदि आप भी अपना घर दोबारा नए सिरे से बनवाने का के लिए लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो, जान लें। यह जरूरी खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LHFL) ने ग्राहकों के लिए एक स्कीम की पेशकश की है जिसे "अपना घर " नाम से पेश किया गया है। आपको बता दें कि, LHFL एक ग्राहकों को आकर्षक होम लोन उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी है। जिन्हें यह कंपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन करती है।
क्या है अपना घर :
"अपना घर" एक लोन स्कीम है। इस स्कीम के तहत 'लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन' (LHFL) घर खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराती है। यह स्कीम एक तरह के फ्लोटिंग होम लोन उत्पाद में शामिल है, जिसे मुख्य रूप से "प्रधानमंत्री आवास योजना" के अंतर्गत "क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी" के तहत तैयार किया गया है। यह लोन EW और LIG कैटिगरी के तहत पहले से मौजूद आवासों, उनके कमरों, रसोई, शौचालय आदि को दोबारा फिर से बनवाने के लिए मिलता है। इसके अलावा इस योजना के तहत MIG-I और MIG-II का अधिग्रहण करने या फिर निर्माण के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है।
इन्हें मिल सकता है लोन :
इस लोन के लाभार्थियों में किसी भी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों को शामिल किया गया है।
विवाहित जोड़े के मामले में, पति या पत्नी में से कोई एक या फिर दोनों संयुक्त स्वामित्व वाले सिंगल हाउस के लोन के लिए पात्र हैं।
EWS, LIG वाले घर के लिए लोन हेतू परिवार की महिला सदस्य सम्पत्ति की स्वामिनी या फिर सह स्वामिनी होनी अनिवार्य है।
आवेदक का भारत में स्वयं या परिवार के नाम से कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही घर का मालिकाना हक अगर महिला मुखिया या घर के पुरुष मुखिया और उसकी पत्नी के संयुक्त नाम पर है तो वह भी लोन के लिए पात्र हैं।
आत्मनिर्भर व्यक्ति चाहे वो विवाहित हो या अविवाहित हो उसे एक परिवार के रूप में मान कर लोन मिल सकता है, लेकिन उसके नाम कोई पक्का घर भारत में नहीं होना चाहिए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।