लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं लक्ष्मी मित्तल, दुनियाभर में कहलाते हैं ‘स्टील किंग’
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में स्टील किंग के नाम से पहचान बना चुके लक्ष्मी मित्तल आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिज़नेस टाइकून का जन्म आज ही के दिन यानि 15 जून को राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था। लक्ष्मी मित्तल ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वे ब्रिटेन में भारतीय मूल के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ ही एशिया के सबसे अमीर लोगों में भी खुद को शुमार कर चुके हैं। आज भले ही लक्ष्मी मित्तल को लोग स्टील किंग के नाम से जानते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। लक्ष्मी मित्तल का बचपन काफी तंगी और मुश्किलों भरा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर चलिए जानते हैं लक्ष्मी मित्तल के सफर के बारे में।
गरीबी में बीता बचपन
साल 1950 में जन्मे लक्ष्मी मित्तल के परिवार की आर्थिक हालत शुरुआत में ठीक नहीं थी। जिसके बाद खाने और रहने की जद्दोजहद में उनका पूरा परिवार कोलकाता चला गया। इस दौरान गरीबी से उनका जमकर सामना हुआ। लक्ष्मी मित्तल के जीवन में एक समय तो ऐसा भी आया जब उनके पूरे परिवार को भूखे ही सोना पड़ता था। लेकिन बिजनेसमैन ने कभी हार नहीं मानी और परिवार की आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।
शुरू किया स्टील प्लांट-
पढ़ाई पूरी करने के बाद लक्ष्मी मित्तल ने स्टील निर्माण व्यवसाय में काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने खुद की एक स्टील कंपनी भी शुरू कर दी। लेकिन इस समय स्टील के व्यवसाय पर सरकार कंट्रोल रखती थी, जिसके चलते उन्होंने दूसरे देशों में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना शुरू किया। आखिरकार इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए लक्ष्मी मित्तल ने साल 1976 के दौरान पीटी इस्पात इंडो इंडोनेशिया स्टील प्लांट की शुरूआत की। अपना पहला कदम सफलतापूर्वक बढ़ाने के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई स्टील प्लांट का निर्माण किया और अपना स्टील किंग बनने का सफर पूरा किया।
लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं लक्ष्मी मित्तल
स्टील किंग हमेशा से अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने साल 2004 में ब्रिटेन के किंग्स्टन पैलेस गार्डन में एक बंगला खरीदा था। इस बंगले की कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जाती है।। इसके अलावा वे अपनी बेटी के लिए 800 करोड़ का बंगला खरीदने के लिए भी चर्चा में रह चुके हैं। उनके पास खुद का करोड़ों का घर होने के साथ ही महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।