उत्तर प्रदेश, भारत। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप जल्दी ही वैष्णोदेवी माता के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। आप अपने प्लान को फरवरी तक बना सकते हैं क्योंकि, फरवरी से UP वासियों के लिए वैष्णोदेवी की यात्रा कुछ आसान होने वाली है। यात्रा कैसे आसान होगी इस बारे में जानकारी कुशीनगर (Kushinagar) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ने दी है।
वैष्णोदेवी की यात्रा होगी आसान :
जी हां, यदि आप वैष्णोदेवी माता के दर्शन कि यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो, जान लें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, फरवरी से कुशीनगर हवाईअड्डे से जम्मू के लिए सीधी फ्लाईट शुरू होने वाली है। इस रूट पर उड़ान शुरू होने से सीधा फायदा बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों स्टेट के लोगों को होगा। दोनों राज्यों के लोगों का समय तो बचेगा ही साथ ही सफ़र बहुत आसान हो जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया है कि,
'70 सीटों वाले विमान से उड़ान शुरू की जाएगी और बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बोइंग विमान का इस्तेमाल किया जाएगा। नई उड़ान से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के लगभग 20 जिलों को लाभ होगा, क्योंकि सेना में लोगों के अलावा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु भी कम समय में जम्मू पहुंच सकेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और जम्मू के लिए उड़ान फरवरी में शुरू हो सकती है।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक
निदेशक ने दी जानकारी :
निदेशक ने आगे बताया है कि, 'कुशीनगर से मुंबई के लिए उड़ान मौसम की स्थिति और यात्रियों की कम संख्या के कारण स्थगित कर दी गई है। स्पाइस जेट होली के त्योहार के आसपास मुंबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। लखनऊ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बाद राज्य के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कुशीनगर हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली घरेलू उड़ान ने 26 नवंबर को उड़ान भरी और स्पाइसजेट ने सप्ताह में चार बार दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली मार्ग पर उड़ानें संचालित करना शुरू कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।