Ananya Birla
Ananya BirlaRaj Express

सचिन बंसल की फर्म 'चैतन्या फिन' को ₹1,479 करोड़ में खरीदेंगी कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी

कारोबारी अनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्रा माइक्रोफिन 1,479 करोड़ रुपये में सचिन बंसल के निवेश वाली कंपनी चैतन्या इंडिया फिन का अधिग्रहण करेगी।
Published on

हाईलाइट्स

  • चैतन्या इंडिया फिन, नवी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है

  • स्वतंत्रा माइक्रोफिन ने बताया डील पूरा करने के लिए कई नियामकीय मंजूरियां बाकी

  • ट्रांजैक्शन पूरा होने पर 1,517 शाखाओं के जरिए 36 लाख ग्राहकों तक पहुंच होगी

राज एक्सप्रेस । कारोबारी अनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्रा माइक्रोफिन 1,479 करोड़ रुपये में सचिन बंसल के निवेश वाली कंपनी चैतन्या इंडिया फिन का अधिग्रहण करेगी। चैतन्या इंडिया फिन, नवी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। स्वतंत्रा माइक्रोफिन ने मगंलवार 8 अगस्त को जारी एक बयान में बताया अभी इस ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कई नियामकीय मंजूरियां लेना बाकी है। हमें 2023 के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि अनन्या बिड़ला, दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है।

अपने क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है स्वतंत्रा माइक्रोफिन

इस अधिग्रहण के बाद स्वतंत्रा माइक्रोफिन भारत में दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बन सकती है। 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद स्वतंत्रा माइक्रोफिन की 1,517 शाखाओं के जरिए 36 लाख ग्राहकों तक पहुंच होगी, जो 20 राज्यों में फैले हुए है। वहीं इसका संयुक्त एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 12,409 करोड़ रुपये का है।

2009 में हुई थी चैतन्या की स्थापना

चैतन्या की स्थापना 2009 में हुई थी और इसे सचिन बंसल ने अक्टूबर 2019 में (इसकी पैरेंट कंपनी, जिसे अब नवी फिनसर्व लिमिटेड कहा जाता है) का करीब 150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। चैतन्या उन संस्थाओं में से एक है, जिसने अप्रैल 2021 में आरबीआई के पास यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लेकिन बाद में 17 मई 2022 को, केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने 6 आवेदकों को यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस दिए जाने के लिए उपयुक्त नहीं पाया।

केंद्रीय बैंक ने कई कंपनियों को नहीं दिया लाइसेंस

आरबीआई ने कहा कि जिन संस्थाओं को यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया, उनमें यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपैट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड (आरईपीसीओ बैंक), चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य आदि शामिल हैं। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने लेनदेन के लिए नवी के विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com