राज एक्सप्रेस। नुकसान के चलते बीते सालों के दौरान Vodafone और Idea कंपनियां मिलकर साल 2018 में एक होकर Vodafone Idea Limited में कन्वर्ट हो गईं। कन्वर्ट होने के बाद कंपनी में गैर कार्यकारी निदेशक व गैर कार्यकारी चेयरमैन पद उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला संभाल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से कर्ज में डूबी Vodafone Idea कंपनी की मुश्किलें दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इन मुश्किलों के दौर के बीच कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया।
कुमार मंगलम बिड़ला ने छोड़ा अपना पद :
जी हां, आपको जान कर हैरानी होगी कि, देशभर में बहुचर्चित उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea के गैर कार्यकारी निदेशक व गैर कार्यकारी चेयरमैन के पद छोड़ दिया। उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका आग्रह मंजूर करते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब Vodafone Idea में गैर कार्यकारी निदेशक व गैर कार्यकारी चेयरमैन का पद हिमांशु कपानिया संभालेंगे। इनका चुनाव Vodafone Idea के निदेशक मंडल ने किया है। इस मामले में Vodafone Idea ने SEBI और स्टॉक एक्सचेंजोें को जानकारी दी है।
SEBI और स्टॉक एक्सचेंजोें को दी जानकारी :
SEBI और स्टॉक एक्सचेंजोें को दी जानकारी में Vodafone Idea ने कहा है कि, 'Vodafone Idea के बोर्ड ने आज कुमार मंगलम बिड़ला का गैर कार्यकारी निदेशक व गैर कार्यकारी चेयरमैन पद से इस्तीफे का आग्रह मंजूर कर लिया। यह 4 अगस्त 2021 से प्रभावी माना जाएगा। बिड़ला का इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही बोर्ड ने हिमांशु कपानिया को कंपनी के मौजूदा गैर कार्यकारी निदेशक को गैर कार्यकारी चेयरमैन चुना है। कपानिया आदित्य बिड़ला समूह द्वारा मनोनीत हैं। उन्हें दूरसंचार क्षेत्र का 25 साल का अनुभव है।'
बिड़ला की कंपनी में हिस्सेदारी :
बता दें, इससे पहले हाल ही में कुमार मंगलम बिड़ला को कंपनी को बचाने के लिए एक अहम फैसला लिया था। इस फैसले के तहत उन्होंने Vodafone Idea की 27% हिस्सेदारी किसी सरकारी कंपनी या घरेलू फाइनेंशियल कंपनी को देने की बात कही है। बिड़ला ने यह प्रस्ताव बीते दिनों कैबिनेट सचिव को लिखे एक पत्र में रखा था। बताते चलें, कुमार मंगलम बिड़ला की Vodafone Idea में 27% हिस्सेदारी है। जबकि, ब्रिटेन की कंपनी Vodafone Plc में 44% हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।