राज एक्सप्रेस। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मोदी ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस ट्वीट के बाद से ललित मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। वैसे आपको बता दे कि ललित मोदी का जीवन विवादों से भरा रहा है।
ललित मोदी कौन है?
दिल्ली में जन्मे ललित मोदी के पिता का नाम कृष्ण कुमार मोदी और दादा का नाम गूजरमल मोदी है। गूजरमल मोदी ने ही मोदी ग्रुप की शुरुआत की थी और साथ ही मोदीनगर शहर को भी बसाया था। ललित मोदी ने ही साल 2018 में क्रिकेट की दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल की शुरुआत की थी। वह आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं।
अमेरिका में गिरफ्तार :
ललित मोदी ने अमेरिका से पढ़ाई की है। मार्च 1985 में ललित मोदी को कोकीन की तस्करी, हमले और अपहरण की साजिश के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि कहा जाता है कि पारिवारिक प्रभाव के चलते वह जल्दी ही छूट भी गए।
मां की सहेली से शादी :
ललित मोदी ने परिवार के भारी विरोध के बावजूद मां की सहेली और अपने से 10 साल बड़ी तलाकशुदा मीनल से शादी की थी। साल 2018 में कैंसर के कारण मीनल की मौत हो गई थी। ललित और मीनल के दो बच्चे आलिया व रुचिर है।
बदल दिया नियम :
ललित मोदी पर यह भी आरोप लगते हैं कि उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के लिए राजस्थान की तत्कालीन भाजपा सरकार के जरिए नियमों में ही बदलाव करवा दिए थे।
प्राइवेट जेट है या टैक्सी :
ललित मोदी पर यह भी आरोप लगते हैं कि आईपीएल चेयरमैन बनने के दौरान वह प्राइवेट जेट का भी टैक्सी की तरह उपयोग करते थे। वह एक दिन में ही चार-पांच शहरों के दौरा कर लेते थे।
विजय माल्या की बेटी असिस्टेंट :
आईपीएल घोटाले का खुलासा होने के बाद पता चला था कि ललित मोदी ने विजय माल्या की सौतेली बेटी को पर्सनल असिस्टेंट रखा हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।