आप भी करवाते हैं अपनी गाड़ी का टैंक फुल? ऐसे लगाया जा रहा आपको चूना
हाइलाइट्स :
हर किसी के लिए गाड़ी उसकी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है।
गाड़ियों को चलने के लिए भी डीजल या पेट्रोल की जरूरत होती है।
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी में टंकी को फुल करवाना पसंद करते हैं।
राज एक्सप्रेस। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो बाइक या कार से सफर नहीं करता होगा। हर किसी के लिए गाड़ी उसकी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। लेकिन इन गाड़ियों को चलने के लिए भी डीजल या पेट्रोल की जरूरत होती है और इस बात में तो कोई दोराय नहीं है कि हम भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भी जरुर भरवाते हैं। आमतौर पर कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी में कुछ लीटर पेट्रोल-डीजल भरवाने की बजाय टंकी को फुल करवाना पसंद करते हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि टंकी फुल करवाते समय कई बार पंप पर आपको चूना लगाने की संभावना भी बढ़ जाती है। चलिए जानते हैं कैसे?
कैसे होती है ठगी?
दरअसल जब हम पेट्रोल पंप पर जाकर पंप कर्मी से कहते हैं कि आपकी गाड़ी का टंकी फुल कर दे। तो वह सबसे पहले आपको बातों में लगा लेता है और फिर मीटर में एक फिक्स अमाउंट जैसे 200 रुपए, 500 रुपए जैसे अमाउंट को डालकर आपके मीटर में जीरो देखने के लिए कहता है। अब आपका ध्यान जीरो पर चला जाता है और आप अमाउंट देखना भूल जाते हैं।
इसके बाद जब आपकी गाड़ी में 500 रुपए का पेट्रोल या डीजल भर जाता है और वह आपसे पेमेंट के लिए कहता है। लेकिन अब आप उसे 200 या 500 रुपए देने की बजाय यह कहते हैं कि आपने टंकी फुल करने के लिए कहा था। अब पंप कर्मी बिना मीटर को रिवर्स किए फिर से तेल भरना शुरू कर देता है। अब मान लीजिए कि आपकी गाड़ी की टंकी 2000 रुपए में फुल हो जाती है। लेकिन कर्मी आपसे ‘2000 रुपए का अभी का पेट्रोल-डीजल और 200 या 500 रुपए का पहले’ कहकर करीब 2200 या 2500 रुपए ले लेता है। ऐसे में आप ठगी का शिकार हो जाते हैं और पंप पर अधिक पैसा दे देते हैं।
कैसे बचें?
इस प्रकार की ठगी से बचने का एक ही उपाय है कि पंप कर्मी की बातों में ना आएं और जब भी गाड़ी की टंकी फुल करवाएं तो मीटर पर पूरा ध्यान रखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।